श्रीगंगानगर. नगर परिषद चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान कई नामांकन पत्र निरस्त भी किए गए. रिटर्निंग अधिकारी सौरव स्वामी की देखरेख में अलग-अलग वार्डो के नामांकन पत्रों को जांचा गया है. पार्टियों की तरफ से कांग्रेस के तीन नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक नाम निर्देशन पत्र खारिज किया गया है.
इसी तरह कांग्रेस के वार्ड नंबर 38 के प्रत्याशी अमर प्रदीप सिंह का नामांकन पत्र इसलिए खारिज किया गया है. क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किया था. जबकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था. राज्य का यह पहला मामला है जिसने पार्टी की टिकट मिलने के बाद भी विरोधी पार्टी से नामकन पत्र दाखिल किया हो. हालांकि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करवाया हुआ है. ऐसे में अब वे वार्ड 38 से कांग्रेसी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में रहेंगे.
पढ़ेंः सोने और चांदी के दाम में गिरावट, सोना जहां 350 रुपए तो वहीं चांदी 1100 रुपए हुई सस्ती
बता दें कि वार्ड नंबर 54 से कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए राकेश पर अपराधिक मामले होने के कारण नामांकन पत्र रद्द हो गया है. प्रीवेंशन और करप्शन एक्ट के तहत राकेश कुमार के खिलाफ धारा 7/13, 409 और120 बी आईपीसी के तहत 5 साल से ज्यादा सजा का प्रावधान और चार्ज फ्रेम होने के कारण रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन पत्र खारिज कर दिया है.
वार्ड नंबर 64 से भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए आनंद कुमार के अधिक संतान होने के कारण नामांकन पत्र खारिज किया गया है. वहीं वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र कुमार बागड़ी पर एशेनशियल कमोडिटी एक्ट 3/7 के तहत आरोप विचरित है. इसमें अधिकतम 3 माह से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. इस वजह से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया है.
पढ़ेंः अर्जुन तेंदुलकर ने दोस्तों के साथ उठाया लेपर्ड सफारी का लुत्फ, मिसेज खान को काफी देर तक निहारा
वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस प्रत्याशी मैना देवी के नामांकन पत्र में जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा होने से रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया है. साथ ही वार्ड नंबर 18 से सत्य प्रकाश का नामांकन पत्र निरस्त किया गया. तो वहीं जिन उम्मीदवारों ने भाजपा कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया था और पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी खारिज हो गए है.