श्रीगंगानगर. नगर परिषद गंगानगर के निकाय चुनाव के परिणाम के बाद लोगों में खुशी माहौल देखा जा रहा है. सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद जैसे-जैसे परिणाम आते गए. वैसे-वैसे लोगों में उत्साह नजर देखने को मिला. हारने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों के चेहरे मुरझाए हुए दिखाई दिए, तो वहीं जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थक और प्रत्याशी में खुशी देखने को मिली. सभी एक दूसरे को बधायां देते नजर आए.
निकाय चुनाव में आए प्रणाम में सत्ता पक्ष का दबदबा कायम रहा. नगर परिषद् श्रीगंगानगर में कांग्रेस और निर्दलीयों के बीच मुकाबला नजर आया और दोनों ही बराबर-बराबर सीटों पर जीत रहे हैं.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: डीडवाना नगर पालिका के चुनाव की मतगणना शुरू...
वहीं कांग्रेस में सभापति पद के 3 दावेदारो में से कांग्रेस के दो दावेदार हार गए हैं. अब तक जीते प्रत्याशी में कांग्रेस के 8 तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी 10 विजेता रहे हैं. वहीं भाजपा की तरफ से 3 प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाए है. कुल 65 वार्ड की मतगणना अभी जारी है.