श्रीगंगानगर. जिले में टिड्डी दल के हमले की चपेट में 6 तहसीलों के 100 से ज्यादा गांव की फसलें आ चुकी हैं. शुक्रवार को श्रीकरणपुर, केसरी सिंहपुर और पदमपुर क्षेत्र में भी टिड्डी आने से किसान परेशान रहे.
पदमपुर और केसरी सिंहपुर क्षेत्र में भी बड़ा टिड्डी दल आने से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. फिलहाल 6 तहसीलों घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंह नगर,श्रीकरणपुर, पदमपुर के अलावा श्रीगंगानगर तहसील के कुछ गांव भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. टिड्डी नियंत्रण में सरकारी संसाधन कम पड़ने लगे हैं.
टिड्डी दल गांव में किसानों की फसलों के अलावा पेड़ों और नहर किनारे खड़ी झाड़ियों पर मंडराने लगा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है, कि टिड्डियां रात भर ठहराव के बाद यहां फसलों को खाने के बाद अंडे देकर आगे बढ़ जाएगी. इसके कुछ दिनों बाद फिर इनके बच्चों का प्रकोप शुरू होने की आशंका है.
पढ़ें- यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची
हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर कृषि विभाग का अमला भी गांव में पहुंचा. किसानों ने ट्रैक्टर चलित स्प्रे पंप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर टिड्डियों को मारने की कोशिश की. किसानों का आरोप है, कि सरकार गंभीर होती तो अबतक टिड्डियों के आतंक से उन्हें मुक्ति मिल जाती.
किसानों ने ये भी कहा, कि हेलीकॉप्टर से टिड्डियों पर स्प्रे करके उन्हें नष्ट किया जा सकता है. ऐसे में सरकार ने अगर 26 जनवरी तक टिड्डी मारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो किसान 26 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे.