श्रीगंगानगर. जिले में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत बाजार के अंबेडकर चौक पर सोमवार को मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने शहर के मुख्य बाजार की सड़कों पर घूम-घूमकर राहगीरों और दुकानदारों को मास्क बांटे.
मास्क वितरण करने के दौरान प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए जन आंदोलन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी और जागरूकता को जरूरी बताया. उन्होने कहा कि जागरूकता से अपना और दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है. कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. पूरे विश्व के वैज्ञानिक दवा तैयार करने में लगे हैं. जब तक दवा नहीं आती तब तक बचाव ही इसका उपाय है. प्रत्येक नागरिक को बिना मास्क घर से नहीं निकलना चाहिए. साथ ही बहुत जरूरी होने पर पूरी सावधानी के साथ घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत अधिकारियों ने बांटे मास्क
प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला जब शहर की सड़कों पर पैदल चलकर राहगीरों और दुकानदारों को मास्क वितरण कर रहे थे, तब कलेक्टर एसपी सहित तमाम अधिकारी भी उनके पीछे दौड़ रहे थे. इसके अलाव प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता के लिए प्रचार रथ भी रवाना किए. ये रथ शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.