सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में एक प्रेमी युगल के कीटनाशक पीने का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रेमी युवक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां से उसे गंभीर अवस्था में श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया.
सदर पुलिस के अनुसार ने युवक प्रह्लाद जैतपुर का निवासी है. वहीं नाबालिग युवती किशनपुरा में रहती थी. प्रेमी युगल नें साधुवाला के पास एक खेत के नजदीक कीटनाशक पी लिया था. जिसके बाद एक ग्वाले नें पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि ग्वाले ने सूचना दी कि झाड़ियों में एक लड़का और एक लड़की का शव पड़ा है. तब मौके पर पहुंचे तो युवक बुरी तरह से तड़प रहा था और युवती की मौत हो चुकी थी.