श्रीगंगानगर. जयपुर में कोरोना वायरस पीड़ित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. सरकार ने सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं.
कोरोना वायरस को देखते हुए सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जिले में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति की जांच कर उसे जिला अस्पताल में भेजा जाए.
कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए जिला अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोरोना वायरस होने के संदेह पर यहां आने वाले रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा.
ये पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश
साथ ही वायरस के लक्षण मिलने पर उनका उपचार आइसोलेशन वार्ड में रखकर किया जाएगा. कोरोना वायरस से पीड़ित आने वाले रोगियों के लिए जिला अस्पताल पीएमओ केशव कामरा ने आइसोलेशन वार्ड में वार्ड के प्रभारी और नर्सिंग कर्मियों की टीम बनाकर उनकी ड्यूटी लगाई है.
आइसोलेशन वार्ड में तमाम प्रकार की दवाइयां और ऑक्सीजन सहित विभिन्न उपकरणों को रखा गया है. सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के तमाम जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर उनमें भर्ती होने वाले मरीजों की विशेष रूप से इलाज करने की बात कही है.