सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ में 2 होमगार्ड के जवानों ने एक युवक को पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया. इन जवानों को आटा बांट रहे वाहन के इंतजार में एक युवक का सड़क पर खड़ा रहना इतना नागवार गुजरा कि दोनों जवानों ने युवक को पीट-पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया. वहीं युवक का राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है.
बता दें कि इरशाद नाम का यह युवक कस्बे के वार्ड नंबर 39 का रहने वाला है. यह युवक मूंगफली की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है. युवक के अनुसार मंगलवार शाम को उसे सूचना मिली कि एक धार्मिक संस्था के वाहन द्वारा राधास्वामी सत्संग भवन के पास आटे का वितरण किया जा रहा है. गरीब इरशाद भी आटा लेने के लिए सड़क पर पहुंच गया. तभी बाइक पर सवार होकर दो होमगार्ड के जवान आए. जिनमें से एक का नाम दीपेंद्र बताया जा रहा है. होमगार्ड के दोनों जवानों ने युवक को दबोच लिया और बाइक पर बैठाकर फार्म की ओर जाने वाली सड़क पर एक सुनसान जगह पर ले गए.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर की सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण को खुला न्योता, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर पैर रखने भी जगह नहीं
जिसके बाद युवक ने रोते हुए छोड़ देने की गुहार भी लगाई, लेकिन दोनों जवानों ने इरशाद का पीट-पीटकर हाथ तोड़ दिया. जब दोनों जवानों का पीट-पीटकर मन भर गया तो बाद में उनमें से एक जवान ने इरशाद को अपनी बाइक पर बैठाकर उसे घर छोड़ दिया. फिलहाल, युवक का राजकीय चिकित्सालय में इलाज करवाया जा रहा है. दूसरी तरफ मामला होमगार्ड के जवानों से जुड़ा हुआ है. इसलिए पुलिस भी कोई मामला दर्ज कर कार्रवाई करने से बच रही है.
यह भी पढ़ें. मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल
वहीं इरशाद नें बताया कि मैं राशन की गाड़ी के पास गया था. वहां पर राशन खत्म हो गया था. जिसके बाद मैं दूसरी गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी दो होमगार्ड के जवान आए और मुझे अपनी बाइक पर बैठाकर दूसरे स्थान पर ले जाकर मारपीट की. जिससे हाथ टूट गया और पैरों पर भी चोटें आई हैं.