ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः नशा और हथियार तस्करी के आरोप में 4 गिरफ्तार, 3 किलो डोडा पोस्त जब्त और अवैध हथियार भी बरामद

श्रीगंगानगर में पुलिस और सेना की टीम ने मिलकर गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर, उसके बेटे और रिश्तेदारों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान डोडा पोस्त और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

श्रीगंगानगर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, श्रीगंगानगर में बदमाश गिरफ्तार, Historyheater arrested in Sriganganagar
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:03 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में नशा और संगठित अपराध से जुडे़ मामलो में पुलिस की कारवाई लगातर जारी है. गजसिंहपुर पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और जिला पुलिस स्पेशल टीम की ओर से संयुक्त रूप से जुटाई गई जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें आरोपियों के पास में 3 किलो डोडा पोस्त, एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल और दो गोलियां मिली है.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे हथियारों की तस्करी, और डोडा पोस्ट को लेकर पुछताछ जारी है. आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ जारी है. जिससे मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियारों के संबंध में जानकारी बाहर निकाली जा सके.

ये पढ़ेंः अलवरः दिव्यांग नाबालिग से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

जिला एसपी की गठित टीम ने सेना की गोपनीय शाखा की टीम के साथ मिलकर बदमाशों के बार में जानकारी इकट्ठा की थी. मिली जानकारी के के बारे में टीम ने गजसिंहपुर थानाधिकारी समरवीर सिंह को इसकी जानकारी दी. इसपर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने गांव 30 बीबी से गांव 4 जेजे को जाने वाले आम रास्ते पर नाकाबंदी की. गांव 30 बीबी निवासी बलकार सिंह और उसके बेटे हरप्रीत सिंह को घेर लिया.

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 किलो डोडा पोस्त, एक 32 बोर मैगजीन लगा हुआ ऑटोमेटिक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद मिले. आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

ये पढ़ेंः अलवर : मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया

आरोपी बलकार सिंह गजसिंहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को पुछताछ में पता चला कि आरोपी जमीनों पर कब्जा करने की योजना बना रहे थे, इसके लिए उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों को घर बुलाया है. इसपर टीन ने आरोपियों के घर दबिश देकर उनके रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं बलकार सिंह के खिलाफ डोडा पोस्त तस्करी के मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच पदमपुर एसएचओ विक्रम तिवारी कर रहे है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. हरप्रीत सिंह औ शमिदर सिंह के अवैध पिस्टल और धारदार हथियार के साथ रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच गजसिंहपुर एसएचओ समरवीर सिंह कर रहे है.

श्रीगंगानगर. जिले में नशा और संगठित अपराध से जुडे़ मामलो में पुलिस की कारवाई लगातर जारी है. गजसिंहपुर पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और जिला पुलिस स्पेशल टीम की ओर से संयुक्त रूप से जुटाई गई जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें आरोपियों के पास में 3 किलो डोडा पोस्त, एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल और दो गोलियां मिली है.

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे हथियारों की तस्करी, और डोडा पोस्ट को लेकर पुछताछ जारी है. आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ जारी है. जिससे मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियारों के संबंध में जानकारी बाहर निकाली जा सके.

ये पढ़ेंः अलवरः दिव्यांग नाबालिग से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

जिला एसपी की गठित टीम ने सेना की गोपनीय शाखा की टीम के साथ मिलकर बदमाशों के बार में जानकारी इकट्ठा की थी. मिली जानकारी के के बारे में टीम ने गजसिंहपुर थानाधिकारी समरवीर सिंह को इसकी जानकारी दी. इसपर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने गांव 30 बीबी से गांव 4 जेजे को जाने वाले आम रास्ते पर नाकाबंदी की. गांव 30 बीबी निवासी बलकार सिंह और उसके बेटे हरप्रीत सिंह को घेर लिया.

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 किलो डोडा पोस्त, एक 32 बोर मैगजीन लगा हुआ ऑटोमेटिक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद मिले. आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

ये पढ़ेंः अलवर : मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया

आरोपी बलकार सिंह गजसिंहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ थाने में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को पुछताछ में पता चला कि आरोपी जमीनों पर कब्जा करने की योजना बना रहे थे, इसके लिए उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों को घर बुलाया है. इसपर टीन ने आरोपियों के घर दबिश देकर उनके रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं बलकार सिंह के खिलाफ डोडा पोस्त तस्करी के मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच पदमपुर एसएचओ विक्रम तिवारी कर रहे है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. हरप्रीत सिंह औ शमिदर सिंह के अवैध पिस्टल और धारदार हथियार के साथ रखने का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच गजसिंहपुर एसएचओ समरवीर सिंह कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.