सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). फसल बीमा क्लेम के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर धरना दिया. इससे पहले पूर्व विधायक राजेंद्र भादू के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में किसानों ने आरोप लगाया कि किसानों का साल 2017,2018 और 2019 की रबी और खरीफ की फसल के बीमा क्लेम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के बैंक खातों से प्रीमियम की राशि हर साल काटी जा रही है. किसानों का कहना है कि क्लेम राशि के भुगतान के लिए संघर्ष समिति लंबे समय से स्थानीय प्रशासन से लेकर कलेक्टर और राज्य सरकार तक गुहार लगा चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक फसल बीमा के क्लेम का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बैक मनमर्जी से वूसल रहे हैं ब्याजः
संयोजक बिश्नोई और पूर्व विधायक भादू सहित किसानों ने बैंकों पर आरोप लगाया कि जिन किसानों ने बैंकों में केसीसी बना रखी है. बैंक किसानों से मनमर्जी से ब्याज की राशि वसूल रहे हैं. प्रशासन बैंकों को निर्देशित कर कार्रवाई करे और किसानों से ब्याज वसूली की उचित राशि वापस दिलवाए. किसानों ने बताया कि उनका क्लेम राशि के रूप में 50 करोड़ रुपया बनता है. तहसील क्षेत्र में 60 पटवार मंडल हैं, इनमें 12 पटवार मंडलों में किसानों को क्लेम का एक रुपया भी नहीं मिला. वहीं, 29 पटवार मंडलों में किसानेां को 3 से 5 प्रतिशित क्लेम राशि मिली है.
पढ़ेंः सीकर : राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति विवादों के घेरे में
प्रभावित किसान जिनकी फसलों खराब हुई है, वे 3 साल से क्लेम राशि के भुगतान के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इनमें गांव ऐटा, कालूसर, जैसाभट्ठी, सांवलसर, कानौर, चाड़सर, गुसांईसर, रत्तासर, ठुकराना, सिंगरासर और मोकलसर सहित अन्य गांवों के किसान शामिल थे.