श्रीगंगानगर. जिले में एक ऐसी एटीएम मशीन है, जो करंट के झटके दे रही (Electric shock by ATM Machine in Sriganganagar) है. ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है. एटीएम मशीन की स्क्रीन पर चेतावनी की सूचना चस्पा की गई है. मामला जिले के घड़साना इलाके का है.
यहां पुलिस थाना के सामने गुरुद्वारा भवन में लगे एक बैंक के एटीएम मशीन से शुक्रवार को करंट के झटके आने लगे. जब एक ग्राहक ने एटीएम से रुपए निकालने के लिए एटीएम में अपना कार्ड डाला, तो उसे करंट महसूस हुआ. पहले उसने इसे साधारण घटना समझा, लेकिन उसे एक बार फिर से करंट महसूस हुआ. कुछ ऐसा ही अन्य ग्राहकों के साथ भी हुआ. इस मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंक मैनेजर को इस मामले की जानकारी दी. बैंक मैनेजर ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते एटीएम मशीन के टच स्क्रीन से करंट आ रहा है, जिसे जल्दी ही दुरुस्त करवाया जायेगा. एटीएम मशीन में करंट आने की घटना के बाद स्क्रीन पर बकायदा करंट आने की सूचना भी चिपकाया दी गई.
पढ़ें: बाड़मेर में मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत