श्रीगंगानगर. जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा और कांग्रेस रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस सीट को जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां बड़े नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर योजना बना रही हैं. इसी के तहत 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करणपुर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे.
इन नेताओ का बन रहा है कार्यक्रमः भाजप के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया ने बताया कि 24 और 25 दिसम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करणपुर और पदमपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करणपुर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे. प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया ने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का भी करणपुर में सभा होनी है. इसके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद निहालचंद सहित कई नेताओं के दौरे होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ेंः करणपुर में बीजेपी पर कांग्रेस का जोरदार हमला, रंधावा ने पीएम पर कसा तंज
कांग्रेस और भाजपा के लिए नाक का सवालः बता दें कि करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन होने के कारण यहां चुनाव स्थगित हो गया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने पांच जनवरी को यहां चुनाव की तिथि घोषित की है. विधानसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए जमीनी रणनीति बना रही है. वहीं, भजनलाल सरकार के लिए भी यह सीट किसी परीक्षण से कम नहीं है. भाजपा इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. बता दें कि कांग्रेस की तरफ से एक बड़ी सभा का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कई विधायक सभा में पहुंचे थे.
पढ़ेंः राजस्थान की करणपुर सीट पर आज से शुरू होगा नामांकन, 5 जनवरी को होगी वोटिंग
इस सीट पर त्रिकोणीय है मुकाबलाः करणपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से रुपेंद्र कुन्नर प्रत्याशी हैं. वहीं, भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मैदान में उतारा है. इसी प्रकार आप पार्टी की तरफ से पृथीपाल सिंह संधू चुनाव मैदान में हैं.