ETV Bharat / state

Rajasthan Sports News: दिव्यांग खिलाड़ी भगवानाराम को खुद पर भरोसा, कहा- मेहनत और लगन से आसान हुई मंजिल - etv Bharat rajasthan news

रायसिंहनगर के दिव्यांग खिलाड़ी भगवानाराम का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली भारतीय दिव्यांग कबड्डी टीम (Divyang player Bhagwanaram select in the Indian Divyang Kabaddi team) में हो गया है. एक हाथ बचपन में खो देने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कमजोरी को ही सबसे बड़ी ताकत बना ली. पुष्कर अजमेर में आयोजित नेशनल दिव्यांग आर्थोपेडिक स्टैंडिंग पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में भगवानाराम अपनी टीम को जीत दिलाकर कस्बे का नाम रोशन कर चुके हैं.

Divyang player Bhagwanaram select in the Indian Divyang Kabaddi team
Divyang player Bhagwanaram select in the Indian Divyang Kabaddi team
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:50 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). कौन कहता है हाथ की लकीरें भाग्य बनाती हैं, किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते. जी हां, व्यक्ति का भविष्य उसके माथे या हाथों की लकीरें नहीं उसकी मेहनत और हौसले से बनता है. हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो बड़े से बड़ी परेशानी भी बौनी साबित होती है. कुछ ऐसी ही कर दिखाया है दिव्यांग खिलाड़ी भगवानाराम ने. पुष्कर अजमेर में आयोजित नेशनल दिव्यांग आर्थोपेडिक स्टैंडिंग पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में भी भगवानाराम अपना लोहा मनवा चुके हैं. जबकि फरवरी में राष्ट्र स्तरीय भारतीय दिव्यांग कबड्डी टीम में वह चयनित (Divyang player Bhagwanaram select in the Indian Divyang Kabaddi team) हो गए हैं.

रायसिंहनगर के निकटवर्ती गांव 10 टीके के रहने वाले भगवानाराम उर्फ अरमान का बचपन में चारा काटते समय एक हाथ कट गया था. शुरू में रोजमर्रा के काम करने में भी उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. खेल में रुचि होने पर उसने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी. रायसिंहनगर स्थित आर्मी कमांडो स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकेडमी में उसने ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. अपनी मेहनत और लगन के बल पर न सिर्फ दिव्यांग आर्थोपेडिक स्टैंडिंग पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में उसने अपने लिए स्थान बनाया बल्कि टीम के बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

पढ़ें. Jaipur: इस साल बजट में मिल सकता है पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी और मदरसा पैराटीचर्स को स्थायीकरण का तोहफा, धरना किया खत्म

ट्रॉफी जीतकर अपने घर लौटे भगवानाराम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं भगवानाराम के साथ विजय जूलूस भी निकाला गया. आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली भारतीय दिव्यांग कबड्डी टीम में भी भगवानाराम भाग लेंगे. यह कस्बे के लिए गौरव की बात है.

भगवानाराम ने पहले सूरतगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता ट्रायल में भाग लिया जहां उसका राज्य स्तर पर चयन हुआ. इसके बाद राज्य स्तरीय दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें वह विजेता रहे. भगवानाराम के कोच रिटायर्ड आर्मी कमांडो अनिल जाखड़ का कहना है कि शुरू से ही अरमान अपने लक्ष्य के प्रति काफी दृढ़ निश्चयी था. उसे ट्रेनिंग के दौरान जो भी टास्क दिया जाता था वह उससे बढ़कर ही काम करता था. अनिल जाखड़ कोच की रायसिंहनगर स्थित आर्मी कमांडो स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकेडमी में अन्य खिलाड़ियों की तरह ही अरमान भी अपनी तैयारी करता है. इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). कौन कहता है हाथ की लकीरें भाग्य बनाती हैं, किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते. जी हां, व्यक्ति का भविष्य उसके माथे या हाथों की लकीरें नहीं उसकी मेहनत और हौसले से बनता है. हौसला बुलंद हो और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो बड़े से बड़ी परेशानी भी बौनी साबित होती है. कुछ ऐसी ही कर दिखाया है दिव्यांग खिलाड़ी भगवानाराम ने. पुष्कर अजमेर में आयोजित नेशनल दिव्यांग आर्थोपेडिक स्टैंडिंग पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में भी भगवानाराम अपना लोहा मनवा चुके हैं. जबकि फरवरी में राष्ट्र स्तरीय भारतीय दिव्यांग कबड्डी टीम में वह चयनित (Divyang player Bhagwanaram select in the Indian Divyang Kabaddi team) हो गए हैं.

रायसिंहनगर के निकटवर्ती गांव 10 टीके के रहने वाले भगवानाराम उर्फ अरमान का बचपन में चारा काटते समय एक हाथ कट गया था. शुरू में रोजमर्रा के काम करने में भी उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. खेल में रुचि होने पर उसने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने की ठानी. रायसिंहनगर स्थित आर्मी कमांडो स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकेडमी में उसने ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. अपनी मेहनत और लगन के बल पर न सिर्फ दिव्यांग आर्थोपेडिक स्टैंडिंग पैरा कबड्डी प्रतियोगिता में उसने अपने लिए स्थान बनाया बल्कि टीम के बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

पढ़ें. Jaipur: इस साल बजट में मिल सकता है पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी और मदरसा पैराटीचर्स को स्थायीकरण का तोहफा, धरना किया खत्म

ट्रॉफी जीतकर अपने घर लौटे भगवानाराम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं भगवानाराम के साथ विजय जूलूस भी निकाला गया. आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली भारतीय दिव्यांग कबड्डी टीम में भी भगवानाराम भाग लेंगे. यह कस्बे के लिए गौरव की बात है.

भगवानाराम ने पहले सूरतगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता ट्रायल में भाग लिया जहां उसका राज्य स्तर पर चयन हुआ. इसके बाद राज्य स्तरीय दिव्यांग कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें वह विजेता रहे. भगवानाराम के कोच रिटायर्ड आर्मी कमांडो अनिल जाखड़ का कहना है कि शुरू से ही अरमान अपने लक्ष्य के प्रति काफी दृढ़ निश्चयी था. उसे ट्रेनिंग के दौरान जो भी टास्क दिया जाता था वह उससे बढ़कर ही काम करता था. अनिल जाखड़ कोच की रायसिंहनगर स्थित आर्मी कमांडो स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकेडमी में अन्य खिलाड़ियों की तरह ही अरमान भी अपनी तैयारी करता है. इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.