श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई. इस दौरान प्रधानाचार्य आदराम लिंबा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 40 छात्राओं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं समेत कुल 52 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इसके चलते छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई. इस दौरान विधायक जांगिड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. आज देश जिस भी ऊंचाई पर है, इसके लिए इंदिरा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में अब जोड़तोड़ से ही बनेगा बोर्ड, भाजपा को मिली सबसे ज्यादा 24 सीटें
वहीं शिक्षा पर बोलते हुए विधायक जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और शुद्ध पेयजल उनका चुनावी मुद्दा रहा है और वे अपनी चुनावी मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ पूरा कर रहे हैं. वहीं विधायक जांगिड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रारंभ होना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी और जनकल्याण की सोच को दर्शाता है.