श्रीगंगानगर. भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज और अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के घर ‘राजगृह’ पर तोड़-फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने बताया है की अंबेडकर के मुंबई के दादर स्थित घर पर 7 जुलाई, 2020 मंगलवार रात्रि असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की थी. बता दें कि दादर के हिंदू कॉलोनी स्थित दो मंजिला हैरिटेज बंगले में अंबेडकर म्यूजियम है, जहां बाबा साहेब की किताबें, चित्र, राख, बर्तन, कलाकृतियों के रखी हुई हैं.
पढ़ेंः कोटा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देहात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज तथा अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन ने मांग की है, कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. म्यूजियम की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.