सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर ग्राम पंचायत मोकलसर के एक खेत में युवक का शव मिला. मृतक हेतराम (30) पुत्र मनीराम जाट निवासी मोकलसर का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक के पिता मनीराम की रिपोर्ट पर मृतक के साथी पर हत्या का केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मृतक के पिता मनीराम ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा अचेत अवस्था में मोकलसर निवासी भीखूसिंह राजपूत के खेत में पड़ा है.
पढ़ेंः Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
सूचना पर राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ग्रामीणों की मदद से हेतराम को सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर डीएसपी शिवरतन गोदारा मौके पर पहुंच घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के पिता मनीराम ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसके बेटे की महेंद्र सिंह ने गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. मृतक पल्लेदारी का कार्य करता था. दोनों युवकों ने साथ में शराब पी थी.
पढ़ेंः झालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार
हेतराम और महेंद्र दोनो दोस्त थे, जिनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था. एसएचओ तिवाड़ी ने बताया कि महेंद्र सुबह अर्जुनसर तक ट्रैक्टर लेकर आया. इसके बाद बस में सवार होकर सूरतगढ़ चला गया. शाम को दोनो जन अर्जुनसर से ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव आ गए. इस दौरान दोनों को शराब का अधिक सेवन करने पर उल्टी भी हो गई. इसके बाद भी दोनों ने रात को शराब का सेवन किया. शराब के नशे में दोनो भीखूसिंह राजपूत खेत में ही सो गए. सुबह साढ़े 8 बजे महेंद्र ने उसे उठाने का प्रयास किया, तो कोई हलचल नही होने पर उसने हेतराम के पिता को सूचना दी.