ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में असमान पानी वितरण से बर्बाद होने लगी किसानों की फसलें...रेगुलेशन कमेटी की बैठक में हंगामा - Canal

गंगानगर की नहरों का सिंचाई पानी समान वितरण के लिए बनाई गई रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया जब श्रीगंगानगर जिले की नहरों में पानी वितरण में हुई गड़बड़ी किसानों की पकड़ में आ गई.

रेगुलेशन कमेटी की बैठक में हंगामा
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:39 PM IST

श्रीगंगानगर. रेगुलेशन बैठक में आए किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली किसान नेताओं के दबाव में सिंचाई अधिकारी लगातार पानी छोड़ रहे हैं. जबकि कुछ नहरें ऐसी हैं जिनमें लगातार दो माह तक पानी की बारीया नहीं मिलने से नहरें खाली जा रही हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार दो तीन माह से नहरें सुखी रहने से किसानों की फसल जलने लगी है.

रेगुलेशन बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि पिछली बैठक में हुए निर्णय को अधिकारियों ने बंद कमरे में उल्टा दिया और मात्र दो दिन बाद ही एफ नहर में राजनीतिक दबाव के कारण पानी छोड़ दिया. इस नहर को पानी पूरा करने के लिए जो वितरिकाए बैलेंस में चल रही थी उन्हें बंद करना पड़ा. इसी प्रकार के आरोप लेकर बुधवार को इरीगेशन रेस्ट हाउस में हुई रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसान नेताओं ने हंगामा किया. किसानों ने सवाल उठाया कि पिछले बुधवार को हुए फैसले किसके इशारे पर बदले गए. इस पर जानकारी मिली कि एफ नहर में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के कहने पर पानी छोड़ा गया था. इस पर किसानों ने हंगामा करते हुए कहा कि मुख्य अभियंता रेगुलेशन कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं, वे केवल अपील अधिकारी हैं. ऐसे में वे ऐसा कैसे कर सकते हैं.

रेगुलेशन कमेटी की बैठक में हंगामा

इसके बाद मुख्य अभियंता ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि आइंदा रेगुलेशन के फैसले नहीं बदले जाएंगे. बैठक में समेंजा नहर के अध्यक्ष महावीर गोदारा ने कहा कि ना तो ढंग से एफ नहर चलाई और ना ही एच नहर को पूरा पानी दिया जा सका. मेन लाइन का पोंड तोड़ दिया गया. इससे समेजा नहर पिट गई. समेजा नहर पीटने के कारण भोमपुरा माइनर सहित समेजा और उसके माइनरों को पूरा पानी नहीं दिया जा सका. इसी प्रकार पिछली बैठक में एलएनपी नहर खोलने का निर्णय हुआ था लेकिन गुरुवार रात एफ नहर में पानी छोड़ने के कारण एलएनपी नहर को पूरा पानी नहीं दिया जा सका. इससे इस नहर के बार विशेष के किसानों की लगातार दो दो बारिया सुखी चली गई. जबकि पिछली रेगुलेशन कमेटी की बैठक में निर्णय हुआ था कि अगर पानी बढ़ा तो एलएनपी नहर को आगे बढ़ाया जाएगा.

बैठक में बीबी नहर को पानी लगातार देकर शुक्रवार 12 बजे तक चलाया जाएगा. रावतसर से लो लुप मशीन मंगवा कर मुख्य नहर की सफाई करवाई जाएगी. इसके अलावा रेगुलेशन में प्राथमिकता के आधार पर पानी दिया जाएगा. इस मौके पर नहरों के अध्यक्ष सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे.

श्रीगंगानगर. रेगुलेशन बैठक में आए किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली किसान नेताओं के दबाव में सिंचाई अधिकारी लगातार पानी छोड़ रहे हैं. जबकि कुछ नहरें ऐसी हैं जिनमें लगातार दो माह तक पानी की बारीया नहीं मिलने से नहरें खाली जा रही हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार दो तीन माह से नहरें सुखी रहने से किसानों की फसल जलने लगी है.

रेगुलेशन बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि पिछली बैठक में हुए निर्णय को अधिकारियों ने बंद कमरे में उल्टा दिया और मात्र दो दिन बाद ही एफ नहर में राजनीतिक दबाव के कारण पानी छोड़ दिया. इस नहर को पानी पूरा करने के लिए जो वितरिकाए बैलेंस में चल रही थी उन्हें बंद करना पड़ा. इसी प्रकार के आरोप लेकर बुधवार को इरीगेशन रेस्ट हाउस में हुई रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसान नेताओं ने हंगामा किया. किसानों ने सवाल उठाया कि पिछले बुधवार को हुए फैसले किसके इशारे पर बदले गए. इस पर जानकारी मिली कि एफ नहर में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के कहने पर पानी छोड़ा गया था. इस पर किसानों ने हंगामा करते हुए कहा कि मुख्य अभियंता रेगुलेशन कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं, वे केवल अपील अधिकारी हैं. ऐसे में वे ऐसा कैसे कर सकते हैं.

रेगुलेशन कमेटी की बैठक में हंगामा

इसके बाद मुख्य अभियंता ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि आइंदा रेगुलेशन के फैसले नहीं बदले जाएंगे. बैठक में समेंजा नहर के अध्यक्ष महावीर गोदारा ने कहा कि ना तो ढंग से एफ नहर चलाई और ना ही एच नहर को पूरा पानी दिया जा सका. मेन लाइन का पोंड तोड़ दिया गया. इससे समेजा नहर पिट गई. समेजा नहर पीटने के कारण भोमपुरा माइनर सहित समेजा और उसके माइनरों को पूरा पानी नहीं दिया जा सका. इसी प्रकार पिछली बैठक में एलएनपी नहर खोलने का निर्णय हुआ था लेकिन गुरुवार रात एफ नहर में पानी छोड़ने के कारण एलएनपी नहर को पूरा पानी नहीं दिया जा सका. इससे इस नहर के बार विशेष के किसानों की लगातार दो दो बारिया सुखी चली गई. जबकि पिछली रेगुलेशन कमेटी की बैठक में निर्णय हुआ था कि अगर पानी बढ़ा तो एलएनपी नहर को आगे बढ़ाया जाएगा.

बैठक में बीबी नहर को पानी लगातार देकर शुक्रवार 12 बजे तक चलाया जाएगा. रावतसर से लो लुप मशीन मंगवा कर मुख्य नहर की सफाई करवाई जाएगी. इसके अलावा रेगुलेशन में प्राथमिकता के आधार पर पानी दिया जाएगा. इस मौके पर नहरों के अध्यक्ष सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे.

Intro:श्रीगंगानगर : जिले की नहरों का सिंचाई पानी समान वितरण के लिए बनाई गई रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया जब श्रीगंगानगर जिले की नहरों में पानी वितरण में हुई गड़बड़ी किसानों की पकड़ में आ गई। रेगुलेशन बैठक में आए किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली किसान नेताओं के दबाव में सिंचाई अधिकारी लगातार पानी छोड़ रहे हैं। जबकि कुछ नहरे ऐसी है जिनमें लगातार दो माह तक पानी की बारीया नहीं मिलने से नहरें खाली जा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार दो तीन माह से नहरें सुखी रहने से किसानों की फसल जलने लगी है।


Body:रेगुलेशन बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि पिछली बैठक में हुए निर्णय को अधिकारियों ने बंद कमरे में उल्टा दिया और मात्र दो दिन बाद ही एफ नहर में राजनीतिक दबाव के कारण पानी छोड़ दिया। इस नहर को पानी पूरा करने के लिए जो वितरिकाए बैलेंस में चल रही थी उन्हें बंद करना पड़ा। इसी प्रकार के आरोप लेकर बुधवार को इरीगेशन रेस्ट हाउस में हुई रेगुलेशन कमेटी की बैठक में किसान नेताओं ने हंगामा किया। किसानों ने सवाल उठाया कि पिछले बुधवार को हुए फैसले किसके इशारे पर बदले गए। इस पर जानकारी मिली कि एफ नहर में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के कहने पर पानी छोड़ा गया था। इस पर किसानों ने हंगामा किया करते हुए कहाँ की मुख्य अभियंता रेगुलेशन कमेटी के सदस्य ही नहीं हैं, वे केवल अपील अधिकारी हैं। ऐसे में वे ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसके बाद मुख्य अभियंता ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि आइंदा रेगुलेशन के फैसले नहीं बदले जाएंगे। बैठक में समेंजा नहर के अध्यक्ष महावीर गोदारा ने कहा कि ना तो ढंग से एफ नहर चलाई और ना ही एच नहर को पूरा पानी दिया जा सका। मेन लाइन का पोंड तोड़ दिया गया। इससे समेजा नहर पिट गई। समेजा नहर पीटने के कारण भोमपुरा माइनर सहित समेजा और उसके माइनरों को पूरा पानी नहीं दिया जा सका। इसी प्रकार पिछली बैठक में एलएनपी नहर खोलने का निर्णय हुआ था लेकिन गुरुवार रात एफ नहर में पानी छोड़ने के कारण एलएनपी नहर को पूरा पानी नहीं दिया जा सका। इससे इस नहर के बार विशेष के किसानों की लगातार दो दो बारिया सुखी चली गई। जबकि पिछली रेगुलेशन कमेटी की बैठक में निर्णय हुआ था कि अगर पानी बढ़ा तो एलएनपी नहर को आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में बीबी नहर को पानी लगातार देकर शुक्रवार 12 बजे तक चलाया जाएगा। रावतसर से लो लुप मशीन मंगवा कर मुख्य नहर की सफाई करवाई जाएगी। इसके अलावा रेगुलेशन में प्राथमिकता के आधार पर पानी दिया जाएगा। इस मौके पर नहरों के अध्यक्ष सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे। बाइट : गुरबलपाल सिंह,नहर अध्यक्ष बाइट : बलदेव सिंह,किसान


Conclusion:असमान पानी वितरण से बर्बाद होने लगी किसानों की फसलें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.