ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से बर्बाद हुई किसानों की फसल - rajasthan

श्रीगंगानगर में सब्जी उत्पादक किसानों की सब्जी की फसल तापमान अधिक रहने के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.अधिक तापमान से पककर तैयार हुई पेठे की सब्जी की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है.जो मण्डी मे बिकने लायक भी नहीं रही है.

तापमान से बर्बाद हुई फसल
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 12:53 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के आस-पास के गांव के अलावा जिलेभर भर मे किसान बडी भूमि पर सब्जियां उगाते है. जिससे किसानों को दुसरी फसलों के मुकाबले कुछ अधिक फायदा मिल जाता है. लगातर बढ़ते तापमान से जो सब्जियां खेतों में तैयार हो चुकी थी.

तापमान से बर्बाद हुई फसल

वहीं अधिक तापमान से के चलते खराब हो गई. वहीं बाजर में अब बेचने लायक भी नहीं रही है. किसानों के खेतों में तैयार पेठे की सब्जी का जो हाल हुआ है. उसको देखकर कोई नहीं बता सकता है, की ये अधिक तापमान से एसी हालत मे पहुंची है. साधुवाली गांव के किसान सुभाष गेदर ने डेढ़ बीघा मे पेठे की सब्जी लगाई थी,जिसकी फसल अच्छी रहने से आमदन अच्छी मिलने वाली थी.

मगर फसल बाजर में पहुचनें से पहले ही खेत में ही खराब हो गयी. वहीं जिले में लगातर बढ़तें तापमान से किसानों के खेतो मे हरी सब्जियों की फसल हो चाहे ग्वार,बाजरा व हरा चारा हो पूरी तरह जल चुका है. खेत मे पेठे की तैयार फसल का जो हाल अधिक तापमान से हुआ है.

जिले में पिछ्ले 15दिनों से लगातर 48डिग्री के आस-पास तापमान चल रहा है. वहीं तापमान से बर्बाद हुई. सब्जियों की फसल का सरकार की तरफ से अभी तक ना तो किसी प्रकार का सर्वे करवाने का आदेश दिया गया है. और ना ही सरकार ने कोई मुहावजा राशि तय की है.वहीं गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा था की अगर राज्य सरकार तापमान से खराब हुई सब्जियों का सर्वे करवाती है तो वे केंद्र सरकार से बजट दिलाने ने मदद करेगें.

श्रीगंगानगर. जिले के आस-पास के गांव के अलावा जिलेभर भर मे किसान बडी भूमि पर सब्जियां उगाते है. जिससे किसानों को दुसरी फसलों के मुकाबले कुछ अधिक फायदा मिल जाता है. लगातर बढ़ते तापमान से जो सब्जियां खेतों में तैयार हो चुकी थी.

तापमान से बर्बाद हुई फसल

वहीं अधिक तापमान से के चलते खराब हो गई. वहीं बाजर में अब बेचने लायक भी नहीं रही है. किसानों के खेतों में तैयार पेठे की सब्जी का जो हाल हुआ है. उसको देखकर कोई नहीं बता सकता है, की ये अधिक तापमान से एसी हालत मे पहुंची है. साधुवाली गांव के किसान सुभाष गेदर ने डेढ़ बीघा मे पेठे की सब्जी लगाई थी,जिसकी फसल अच्छी रहने से आमदन अच्छी मिलने वाली थी.

मगर फसल बाजर में पहुचनें से पहले ही खेत में ही खराब हो गयी. वहीं जिले में लगातर बढ़तें तापमान से किसानों के खेतो मे हरी सब्जियों की फसल हो चाहे ग्वार,बाजरा व हरा चारा हो पूरी तरह जल चुका है. खेत मे पेठे की तैयार फसल का जो हाल अधिक तापमान से हुआ है.

जिले में पिछ्ले 15दिनों से लगातर 48डिग्री के आस-पास तापमान चल रहा है. वहीं तापमान से बर्बाद हुई. सब्जियों की फसल का सरकार की तरफ से अभी तक ना तो किसी प्रकार का सर्वे करवाने का आदेश दिया गया है. और ना ही सरकार ने कोई मुहावजा राशि तय की है.वहीं गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा था की अगर राज्य सरकार तापमान से खराब हुई सब्जियों का सर्वे करवाती है तो वे केंद्र सरकार से बजट दिलाने ने मदद करेगें.

Intro:श्रीगंगानगर जिले में सब्जी उत्पादक किसानों की सब्जी की फसल तापमान अधिक रहने के चलते पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।अधिक तापमान से पककर तेयार हुई पेठे की सब्जी की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है,जो मण्डी मे बिकने लायक भी नहीं रही है। जिले मे साधुवाली,कालूवाला,नेतेवाला सहित बडी मात्रा मे किसान सब्जिया तेयार करते है।लेकिन सब्जियो की फसल पर इस बार तापमान अधिक रहने से जो नुक्सान हुआ है उससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।


Body:श्रीगंगानगर शहर के आस-पास के गांव के अलावा जिलेभर भर मे किसान बडी भूमि पर सब्जिया उगाते है। जिससे किसानो को दुसरी फसलो के मुकाबले कुछ अधिक फायदा मिल जाता है। लगातर बढते तापमान से जो सब्जिया खेतो मे तेयार हो चुकी थी वो अधिक तापमान से ना केवल गली-सड़ी हो गयी बल्कि बाजर मे अब बेचने लायक भी नही रही है। किसानो के खेतो मे तेयार पेठे की सब्जी का जो हाल हुआ है उसको देखकर कोई नही बता सकता है की ये अधिक तापमान से एसी हालत मे पहुची है या कोई रोग लगा है।साधुवाली गांव के किसान सुभाष गेदर ने डेढ बीघा मे पेठे की सब्जी लगाई थी,जिसकी फसल अच्छी रहने से आमदन अच्छी मिलने वाली थी,मगर फसल बाजर मे पहुचने से पहले ही खेत मे ही खराब हो गयी। श्रीगंगानगर जिले मे लगातर बढते तापमान से किसानो के खेतो मे हरि भरी सब्जियो की फसल हो चाहे ग्वार,बाजरा व हरा चारा हो पूरी तरह जल चुका है। खेत मे पेठे की तेयार फसल का जो हाल अधिक तापमान से हुआ है।यही हाल करीब-करीब दुसरी फसलो का भी हुआ है। सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर मे तापमान पिछ्ले 15दिनो से लगातर 48डिग्री के आस-पास चल रहा है। वही तापमान से बर्बाद हुई सब्जियो की फसल का सरकार की तरफ से अभी तक ना तो किसी प्रकार का सर्वे करवाने का आदेश दिया गया है और ना ही सरकार ने कोई मुहावजा राशि तय की है। एसे मे किसान अब दोहरी मार मे आ चुका है।हालांकी ईटीवी भारत से खास बातचीत मे गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा था की अगर राज्य सरकार तापमान से खराब हुई सब्जियो की फसलो का सर्वे करवाती है तो वे केंद्र सरकार से बजट दिलाने ने मदद करेगे।


Conclusion:किसानों की बर्बाद हुई सब्जी की फसल का कोन तय करेगा मुआवजा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.