श्रीगंगानगर. जिले के आस-पास के गांव के अलावा जिलेभर भर मे किसान बडी भूमि पर सब्जियां उगाते है. जिससे किसानों को दुसरी फसलों के मुकाबले कुछ अधिक फायदा मिल जाता है. लगातर बढ़ते तापमान से जो सब्जियां खेतों में तैयार हो चुकी थी.
वहीं अधिक तापमान से के चलते खराब हो गई. वहीं बाजर में अब बेचने लायक भी नहीं रही है. किसानों के खेतों में तैयार पेठे की सब्जी का जो हाल हुआ है. उसको देखकर कोई नहीं बता सकता है, की ये अधिक तापमान से एसी हालत मे पहुंची है. साधुवाली गांव के किसान सुभाष गेदर ने डेढ़ बीघा मे पेठे की सब्जी लगाई थी,जिसकी फसल अच्छी रहने से आमदन अच्छी मिलने वाली थी.
मगर फसल बाजर में पहुचनें से पहले ही खेत में ही खराब हो गयी. वहीं जिले में लगातर बढ़तें तापमान से किसानों के खेतो मे हरी सब्जियों की फसल हो चाहे ग्वार,बाजरा व हरा चारा हो पूरी तरह जल चुका है. खेत मे पेठे की तैयार फसल का जो हाल अधिक तापमान से हुआ है.
जिले में पिछ्ले 15दिनों से लगातर 48डिग्री के आस-पास तापमान चल रहा है. वहीं तापमान से बर्बाद हुई. सब्जियों की फसल का सरकार की तरफ से अभी तक ना तो किसी प्रकार का सर्वे करवाने का आदेश दिया गया है. और ना ही सरकार ने कोई मुहावजा राशि तय की है.वहीं गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा था की अगर राज्य सरकार तापमान से खराब हुई सब्जियों का सर्वे करवाती है तो वे केंद्र सरकार से बजट दिलाने ने मदद करेगें.