ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अब रेपिड एंटीजन किट से भी हो रही कोविड जांच, सीएमएचओ ने भी दिए निर्देश - राजस्थान कोरोना अपडेट खबर

श्रीगंगानगर में मंगलवार को रेपिड एंटीजन किट से कोविड जांच हुई. जिले में अब तक 22 हजार रेपिड एंटीजन किट प्राप्त हुई है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने सभी खण्ड अधिकारियों को अधिकाधिक रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

rapid antigen kit, रैपिड एंटीजन किट
रेपिड एंटीजन किट से भी हो रही कोविड जांच
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:41 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार को रेपिड एंटीजन किट से कोविड जांच हुई. जिला मुख्यालय पर यूआईटी कार्यालय और केंद्रीय कारागृह सहित अन्य स्थलों पर जांच की गई. उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 22 हजार रेपिड एंटीजन किट प्राप्त हुई है. इनमें से 1200-1200 प्रति कोविड कंस्लटेशन सेंटर व 1000-1000 अन्य समस्त ब्लॉकों को दी गई है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में सेना के जवान के सुसाइड मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, 1200 किट जिला अस्तपाल में भी उपलब्ध करवाई गई है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के निर्देशों पर सभी खण्ड अधिकारियों को अधिकाधिक रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि मंगलवार को यूआईटी में 61 व जिला केंद्रीय कारागृह में 113 रेपिड एंटीजन किट से जांच की गई, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

इसी तरह रायसिंहनगर खण्ड में 73, सादुलशहर खण्ड में 128, सूरतगढ़ में 107, घड़साना में 182, पदमपुर खण्ड में 111, अनूपगढ़ में 264, श्रीगंगानगर खण्ड में 27 व श्रीकरणपुर में 26 जांच की गई. Body:राज्य सरकार की ओर से कोविड में बड़ी राहत देते हुए श्रीगंगानगर जिले को 22000 कोविड रेपिड एंटीजन टेस्ट किट भेजी गई है. जिससे अब महज 20-25 मिनट में पता चल रहा है कि जिसकी जांच हुई वह पॉजिटिव है या नेगेटिव. निश्चित ही इससे कोविड जांच का दायरा बढ़ेगा एवं कोविड प्रसार को भी रोका जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में पॉजिटिव आने पर मरीज को तत्काल आइसोलेशन किया जाएगा और आवश्यक दवाएं एवं उपचार प्रारंभ होगा. यदि नेगेटिव आता है और लक्षण भी है तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. मुख्यत: यह टेस्ट आईएलआई लक्षण वाले मरीजों का किया जाएगा. आगामी दिनों में इस टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि समय रहते मरीज की पहचान कर आइसोलेट किया जा सके. डॉ. आर्य ने बताया कि अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो इसकी विश्वसनीयता करीब 100 प्रतिशत है.

श्रीगंगानगर में 100 केंद्रों पर होगा 45 साल से उपर वालो का वैक्सीनेशन

श्रीगंगानग में बुधवार को 45 से ऊपर वाले नागरिकों के 100 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इस दौरान तीन केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं अन्य सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी. फिलहाल वैक्सीन प्राप्त नहीं होने की वजह से बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वालों के वैक्सीनेशन नही होगा. जिले में मंगलवार को तीन हजार 439 नागरिकों के वैक्सीन लगाई गई.

पढ़ेंः श्री राजपूत करणी सेना की अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज के मेकर्स को चेतावनी, नाम बदलों नहीं तो...

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में अब तक चार लाख 91 हजार 923 नागरिकों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें प्रथम डोज वाले तीन लाख 98 हजार 269 एवं दूसरी डोज वाले 93 हजार 654 नागरिक शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार सेंटर तय कर टीकाकरण करवाया जा रहा है. आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि बुधवार को यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, सबसेंटर जवाहरनगर (अग्रसेननगर) एवं यूपीएचसी सूरतगढ़ में कोवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी. जबकि अन्य सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी.

बुधवार को जिला अस्पताल, यूपीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच, यूपीएचसी अशोक नगर, यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती सहित पदमपुर खण्ड के सीएचसी गजसिंहपुर, ग्राम पंचायत आठ एनएन, सबसेंटर जीवनदेसर, फरसेवाला, 16बीबी, तामकोट, 11 ईईए, 40 आरबी, 45 एलएलडब्ल्यू, 28बीबी व रतेवाला, श्रीगंगानगर खण्ड के तीन बी, 23जीजी, हिंदुमलकोट, 17 एमएल, तीन ई रूरल, पीएचसी कोनी, 11 क्यू, मटीलीराठान, कालियां व शिवपुर, घड़साना खण्ड के 365 आरडी, दो केएम, सात जेडी, 22एमडी, तीन एसटीआर, जालवाली, दो आरकेएम, तीन केडी, 11पी, 18पी, आठ केबी, नाहरांवाली, नो एलएम, 15एलएम, रावला और तीन डीओएल में वैक्सीनेशन होगा.

पढ़ेंः औषधि नियंत्रक विभाग की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, 12 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, एक पर FIR

वहीं, सूरतगढ़ खण्ड के सूरतगढ़, ढाबा, एटा, मोकलसर, रघुनाथपुरा, किशनपुरा, गोसाईंसर, सांवलसर, 22एसटीबी ए और दो बीकेएसएम, श्रीकरणपुर खण्ड के लखियां, मोहल्लां, किकरवाली और 56एफ, रायसिंहनगर के छह जेकेएम, 2आईडब्ल्यूएम, 16पीएस, 66आरबी, सात पीएस, फोजूवाला, लुहारा, तीन एफएफबी, संगराना, बिशनपुरा, रायसिंहनगर, भोमपुरा, ठाकरी, श्यामगढ, लिखमीवाला, ठंडी 21-23एनपी, बगीचा, समेजाकोठी, मोहकमवाला, 75पीएस, 43पीएस व तीन एमके, अनूपगढ़ खण्ड के अनूपगढ़, 15आरबी, 27ए, रामसिंहपुर, 61आरबी, 20एएस, एक केएसएम, 30एपीडी, 21 एसजेएम, 42आरबी, एक एमएसडी, 48जीबी व सात एपीडी, सादुलशहर खण्ड के लालगढ़, सादुलशहर, बनवाली, बुधरवाली व सबसेंटर 44एलएलडब्ल्यू में वैक्सीनेशन होगा.

श्रीगंगानगर. जिले में मंगलवार को रेपिड एंटीजन किट से कोविड जांच हुई. जिला मुख्यालय पर यूआईटी कार्यालय और केंद्रीय कारागृह सहित अन्य स्थलों पर जांच की गई. उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 22 हजार रेपिड एंटीजन किट प्राप्त हुई है. इनमें से 1200-1200 प्रति कोविड कंस्लटेशन सेंटर व 1000-1000 अन्य समस्त ब्लॉकों को दी गई है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में सेना के जवान के सुसाइड मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं, 1200 किट जिला अस्तपाल में भी उपलब्ध करवाई गई है. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के निर्देशों पर सभी खण्ड अधिकारियों को अधिकाधिक रेपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि मंगलवार को यूआईटी में 61 व जिला केंद्रीय कारागृह में 113 रेपिड एंटीजन किट से जांच की गई, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

इसी तरह रायसिंहनगर खण्ड में 73, सादुलशहर खण्ड में 128, सूरतगढ़ में 107, घड़साना में 182, पदमपुर खण्ड में 111, अनूपगढ़ में 264, श्रीगंगानगर खण्ड में 27 व श्रीकरणपुर में 26 जांच की गई. Body:राज्य सरकार की ओर से कोविड में बड़ी राहत देते हुए श्रीगंगानगर जिले को 22000 कोविड रेपिड एंटीजन टेस्ट किट भेजी गई है. जिससे अब महज 20-25 मिनट में पता चल रहा है कि जिसकी जांच हुई वह पॉजिटिव है या नेगेटिव. निश्चित ही इससे कोविड जांच का दायरा बढ़ेगा एवं कोविड प्रसार को भी रोका जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में पॉजिटिव आने पर मरीज को तत्काल आइसोलेशन किया जाएगा और आवश्यक दवाएं एवं उपचार प्रारंभ होगा. यदि नेगेटिव आता है और लक्षण भी है तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा. मुख्यत: यह टेस्ट आईएलआई लक्षण वाले मरीजों का किया जाएगा. आगामी दिनों में इस टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि समय रहते मरीज की पहचान कर आइसोलेट किया जा सके. डॉ. आर्य ने बताया कि अगर टेस्ट पॉजिटिव है तो इसकी विश्वसनीयता करीब 100 प्रतिशत है.

श्रीगंगानगर में 100 केंद्रों पर होगा 45 साल से उपर वालो का वैक्सीनेशन

श्रीगंगानग में बुधवार को 45 से ऊपर वाले नागरिकों के 100 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इस दौरान तीन केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं अन्य सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड लगाई जाएगी. फिलहाल वैक्सीन प्राप्त नहीं होने की वजह से बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वालों के वैक्सीनेशन नही होगा. जिले में मंगलवार को तीन हजार 439 नागरिकों के वैक्सीन लगाई गई.

पढ़ेंः श्री राजपूत करणी सेना की अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज के मेकर्स को चेतावनी, नाम बदलों नहीं तो...

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में अब तक चार लाख 91 हजार 923 नागरिकों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें प्रथम डोज वाले तीन लाख 98 हजार 269 एवं दूसरी डोज वाले 93 हजार 654 नागरिक शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार सेंटर तय कर टीकाकरण करवाया जा रहा है. आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि बुधवार को यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, सबसेंटर जवाहरनगर (अग्रसेननगर) एवं यूपीएचसी सूरतगढ़ में कोवेक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी. जबकि अन्य सभी केंद्रों पर कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी.

बुधवार को जिला अस्पताल, यूपीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच, यूपीएचसी अशोक नगर, यूपीएचसी गुरुनानक बस्ती सहित पदमपुर खण्ड के सीएचसी गजसिंहपुर, ग्राम पंचायत आठ एनएन, सबसेंटर जीवनदेसर, फरसेवाला, 16बीबी, तामकोट, 11 ईईए, 40 आरबी, 45 एलएलडब्ल्यू, 28बीबी व रतेवाला, श्रीगंगानगर खण्ड के तीन बी, 23जीजी, हिंदुमलकोट, 17 एमएल, तीन ई रूरल, पीएचसी कोनी, 11 क्यू, मटीलीराठान, कालियां व शिवपुर, घड़साना खण्ड के 365 आरडी, दो केएम, सात जेडी, 22एमडी, तीन एसटीआर, जालवाली, दो आरकेएम, तीन केडी, 11पी, 18पी, आठ केबी, नाहरांवाली, नो एलएम, 15एलएम, रावला और तीन डीओएल में वैक्सीनेशन होगा.

पढ़ेंः औषधि नियंत्रक विभाग की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, 12 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, एक पर FIR

वहीं, सूरतगढ़ खण्ड के सूरतगढ़, ढाबा, एटा, मोकलसर, रघुनाथपुरा, किशनपुरा, गोसाईंसर, सांवलसर, 22एसटीबी ए और दो बीकेएसएम, श्रीकरणपुर खण्ड के लखियां, मोहल्लां, किकरवाली और 56एफ, रायसिंहनगर के छह जेकेएम, 2आईडब्ल्यूएम, 16पीएस, 66आरबी, सात पीएस, फोजूवाला, लुहारा, तीन एफएफबी, संगराना, बिशनपुरा, रायसिंहनगर, भोमपुरा, ठाकरी, श्यामगढ, लिखमीवाला, ठंडी 21-23एनपी, बगीचा, समेजाकोठी, मोहकमवाला, 75पीएस, 43पीएस व तीन एमके, अनूपगढ़ खण्ड के अनूपगढ़, 15आरबी, 27ए, रामसिंहपुर, 61आरबी, 20एएस, एक केएसएम, 30एपीडी, 21 एसजेएम, 42आरबी, एक एमएसडी, 48जीबी व सात एपीडी, सादुलशहर खण्ड के लालगढ़, सादुलशहर, बनवाली, बुधरवाली व सबसेंटर 44एलएलडब्ल्यू में वैक्सीनेशन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.