श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में सफ़ेद सोना कही जाने वाली नरमा और कपास की फसल पर गुलाबी सुंडी ने अपना प्रकोप दिखाया जिससे किसानो की फसल अस्सी प्रतिशत तक खराब हो गयी है. किसान अब राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिसके लिए किसानो ने आर पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है.
ग्रामीण किसान मजदूर समिति के रणजीत सिंह राजू और सयुंक्त किसान मोर्चा के मनिंदर सिंह मान ने बताया कि इलाके के किसान नरमा और कपास की फसल पर गुलाबी सुंडी की मार झेल रहे हैं. ऊपर से तेज अंधड़ और बारिश ने रही सही कसर पूरी कर दी. उन्होंने बताया कि बीटी कॉटन के नाम पर नकली बीज किसानों को दिया गया. बीटी बीज उत्पादक कंपनियों ने खुली लूट मचा रखी है लेकिन राज्य सरकार अभी तक मौन है. किसानों की फसलें अस्सी प्रतिशत तक खराब हो जाने के बाद भी राज्य सरकार ने मुआवजे के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं. वहीं जिला कृषि अधिकारी जी आर मटोरिया का कहना है कि जुलाई में अधिक बारिश हुई. जिसकी वजह से फसल ने समय से पहले तेजी से बढ़ना शुरू कर दिया. वहीं अगस्त और स्तिम्बर मध्य तक बारिश बिलकुल भी नहीं हुई जिससे फसल खराब हो गया. नकली बीजों के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी बात सामने नहीं आयी है.
पढ़ें किसान नेता रामपाल जाट बोले - अबकी किसान उनके साथ, जो देगा फसल का पूरा दाम
तीनो जिलों के किसान लड़ेंगे आर पार की लड़ाई : किसान संगठनों का कहना है कि फसल खराब होने से किसानो में काफी रोष है. अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. आगामी मंगलवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले के किसान श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए किसान संगठनों की ओर से गाँवों में किसानो से बड़े स्तर पर संपर्क शुरू कर दिया है.
पढ़ें Onion Price: प्याज के बढ़ते दाम आम आदमी को रुलाने के लिए तैयार, प्याज ट्रेडर्स ने रखी ये डिमांड