श्रीगंगानगर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बुधवार को जिले भर में 8 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जहां युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. वहीं जिला मुख्यालय पर राजकीय विधि महाविद्यालय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में लगाए गए रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरडा, विधि महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ. विश्वनाथ सिंह, सहायक प्रोफेसर सुशील रणवा, छात्रसंघ अध्यक्ष पवन गोदारा मौजूद रहे.
इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए. वहीं विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश देते हुए पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया. बुधवार को ही पुलिस लाइन, राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़, राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ सहित आठ स्थानों पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ.
पढ़ें- RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
वहीं इस दौरान विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विश्वनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. हर भारतीय को बापू के आदर्शों को सामाजिक जीवन में उतारना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बापू के आदर्श सर्वकालिक और कालजई रहे हैं.
ऐसे में बापू के आदर्शों पर चलकर ही हम भारत के असली सपने को साकार कर सकते हैं. वहीं सीनियर अधिवक्ता भुनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल देश में सामाजिक सरोकारों को तोड़ने वाली मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं घटित हो रही है. जिससे सामाजिक सदभाव खत्म होने के कगार पर है. ऐसे में बापू के दिए गए वचन और आदर्श अपनाकर लोक शांति और सदभाव को बनाए रख सकते हैं.