श्रीगंगानगर. उद्योग विहार रीको पुलिस चौकी के पास मंगलवार रात को एक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले में घायल हुए व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हमले के बाद सभी आरोपी लाठियां फेंककर मौके से फरार हो गए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी इनकार कर दिया है. परिजनों ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ जिला अस्पताल में धरना देकर हंगामा शुरू कर दिया. धरने पर बैठे लोगों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश के प्रयास किए गए.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में पेड़ पर लटका मिला शव, बेटे ने जताई हत्या की आशंका
सदर थाना पुलिस के मुताबिक, बख्तावाली गांव निवासी लालचंद नाथ (38) रात को कार लेकर रिको में आया हुआ था. कार में बैठा ही था कि उसी दौरान 8-10 युवक लाठियां लेकर आए और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए. हमले में लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको रीको के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान लालचंद की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: माताजी मंदिर में महिला पुजारी की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर रीको चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया, मृतक के भाई रोशन लाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके भाई की लाठियों से पीटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतक लालचंद एक शराब के ठेके पर सेल्समैन था. परिजनों ने लालचंद के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस के मुताबिक, रात को एक महिला ने लालचंद को भूखंड का सौदा करवाने के लिए रीको में बुलाया था. ऐसी संभावना है इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.