सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). बेटों के साथ घरेलू संपति विवाद से तंग आकर एक वृद्ध ने गुरुवार को देशी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक बृजलाल ने सुबह 4 बजे अपने छोटे बेटे के घर के सामने सिर पर गोली मार ली. जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को पता चला.
जानकारी के अनुसार ठुकराना हाल वार्ड नं. 5 निवासी बृजलाल पुत्र रामूदास स्वामी ने गुरुवार सुबह 4 बजे अपने छोटे बेटे के घर के सामने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड को सूचना दी.
पढ़ें- जयपुर में 55 थाना इलाकों के 325 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लागू
परिजनों ने बताया कि मृतक बृजलाल अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ वार्ड नंबर 5 में रहता था. मृतक को उसके दोनों बेटे हेतराम और राजेंद्र प्रॉपर्टी को लेकर तंग परेशान करते थे. ऐसे में बृजलाल मानसिक रूप से परेशान रहता था. पुलिस ने छोटे बेटे मंगतूराम की रिपोर्ट पर भाई हेतराम, राजेंद्र, भाभी सुशीला, अपनी पत्नी पार्वती व ससुर सहित 2-3 अन्य के खिलाफ पिता को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस दर्ज केस की जांच कर रही है.
पढ़ें- जयपुर: Phone Pay हैक करके ठगी की वारदात, महिला के खाते से निकाले 45 हजार रुपये
पुलिस के अनुसार वृद्ध के दो बेटे प्रॉपर्टी को लेकर वृद्ध को परेशान करते थे. विवाद के चलते कई बार पंचायत भी हुई, जिसमें दोनों ने वृद्ध को मानसिक रूप से परेशान किया. जिसके बाद गुरुवार सुबह वृद्ध ने खुद को गोली मार ली. वहीं एफएसएल टीम को मृतक के पैर में बंधे गर्म पट्टे से 3 अलग-अलग सोसाइड नोट लिखे मिले हैं. इनमें एक सुसाइड नोट में अपनी संपति प्त्नी और बेटे मंगतूराम की होनी बताई है.