ETV Bharat / state

एक साल 20 दिन बाद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर साधारण ट्रेन चालू हुईं - राजस्थान की ताजा खबरें

कोरोना संक्रमण के बिच एक साल पहले बंद हुई ट्रेनें अब फिर से पटरी पर आनी शुरू हो गई है. साधारण ट्रेनें शुरू होने से छोटे कस्बों और गांव के लिए सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी . हालांकि रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर की संख्या अब भी पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रही है.

Sriganganagar railway station, local train, Sriganganagar railway, श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन
श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर साधारण ट्रेन चालू हुईं
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:58 AM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बिच एक साल पहले बंद हुई ट्रेनें अब फिर से पटरी पर आनी शुरू हो गई है. एक साल 20 दिन बाद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर साधारण ट्रेन चालू हुई हैं. साधारण ट्रेन शुरू होने से छोटे कस्बों व गांव के लिए सफर करने वाले यात्रियों को राहत की उम्मीद जगी है. हालांकि रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर की संख्या अब भी पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रही है,लेकिन रेल अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनो में यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.

एक साल बाद रेलवे द्वारा पैसेंजर गाड़ियां शुरू करने से यात्रियों को भी अब महंगा किराया देकर बसों में सफर नहीं करना पडेगा. साधारण ट्रेन चलने से कई जिलों के आलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

रविवार को श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ रूट कैनाल मार्ग पर दो पैसेंजर गाड़ियां शुरू की गई. जबकि शनिवार को सुबह 5:00 बजे श्रीगंगानगर से सादुलपुर, श्रीगंगानगर से बठिंडा व शाम को 4:50 बजे गंगानगर से बठिंडा पैसेंजर गाड़ी शुरू कर दी गई हैं. इस बीच दोपहर 2:30 बजे गंगानगर से नांदेड के लिए एक गाड़ी शुरू की गई है. करोना संक्रमण काल के एक साल 20 दिन बाद रेलवे ने पहली बार चार साधारण गाड़ियां शुरू की हैं. इससे इलाके के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

यात्रियों को अब पैसेंजर गाड़ी में सफर करने के लिए आरक्षण करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे. लेकिन रेलवे द्वारा बढ़ती महंगाई के बीच पैसेंजर गाड़ियों को स्पेशल गाड़ी का नाम देकर यात्रियों से एक्सप्रेस गाड़ियों का किराया वसूल किया जा रहा है. इस हिसाब से यात्रियों को करीब 25% किराया अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा. शनिवार को श्रीगंगानगर भटिंडा पैसेंजर गाड़ी रवाना हुई. यही गाड़ी बठिंडा से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे गंगानगर रोजाना पहुंचेगी.

श्रीगंगानगर बठिंडा के लिए शाम 4:50 रवाना होकर 7:40 पहुंचेगी. बठिंडा से गाड़ी रविवार को 7:15 बजे रवाना होकर 10:20 बजे गंगानगर पहुंचेगी. कोरोना संक्रमण के बाद श्री गंगानगर से नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यह गाड़ी अबोहर वाया बठिंडा होकर नांदेड के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी शनिवार और मंगलवार को जाएगी. जबकि यही गाड़ी शुक्रवार से श्रीगंगानगर से दोपहर 1:25 बजे रवाना होकर हनुमानगढ़ मार्ग से नांदेड के लिए रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

करीब एक माह से श्रीगंगानगर नांदेड के लिए बीकानेर वाया एक गाड़ी चल रही है. यह गाडी सप्ताह में 1 दिन शनिवार को जाती है. श्रीगंगानगर से यह गाड़ी शनिवार दोपहर 12:30 बजे रवाना हुई.श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ पैसेंजर गाड़ी हर रोज सुबह 9:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे सूरतगढ पहुचेगी.यह गाड़ी सूरतगढ़ से रवाना होकर शाम 3:45 बजे गंगानगर पहुंचेगी. श्रीगंगानगर सूरतगढ़ के लिए शाम 4:10 बजे रवाना होकर 7:20 पहुंचेगी. रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बीच पहले एक्सप्रेस गाड़ियों में किराया बढ़ाकर यात्रियों के जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला था.

ये भी पढ़ें: छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

करोना और लॉक डाउन की वजह से 1 साल से पैसेंजर गाड़ियां बंद थी.ऐसे में अब अधिकांश पैसेंजर गाड़ियां शुरू हो गयी है.स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया की रेलवे ने पैसेंजर गाड़ियों को स्पेशल गाड़ियों के नाम से शुरू किया है. इस कारण स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को 25% अतिरिक्त किराया वहन करना पड़ेगा. करोना संक्रमण की वजह से एक साल बाद सूरतगढ़ रूट कैनाल मार्ग पर दो गाड़ियां शुरू कर दी गई है. इससे पहले शनिवार को श्री गंगानगर से बठिंडा के लिए दो और श्रीगंगानगर से सादुलपुर के लिए एक पैसेंजर गाड़ी और नांदेड के लिए गाड़ी चलाई है इसे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बिच एक साल पहले बंद हुई ट्रेनें अब फिर से पटरी पर आनी शुरू हो गई है. एक साल 20 दिन बाद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से एक बार फिर साधारण ट्रेन चालू हुई हैं. साधारण ट्रेन शुरू होने से छोटे कस्बों व गांव के लिए सफर करने वाले यात्रियों को राहत की उम्मीद जगी है. हालांकि रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर की संख्या अब भी पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रही है,लेकिन रेल अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनो में यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.

एक साल बाद रेलवे द्वारा पैसेंजर गाड़ियां शुरू करने से यात्रियों को भी अब महंगा किराया देकर बसों में सफर नहीं करना पडेगा. साधारण ट्रेन चलने से कई जिलों के आलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

रविवार को श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ रूट कैनाल मार्ग पर दो पैसेंजर गाड़ियां शुरू की गई. जबकि शनिवार को सुबह 5:00 बजे श्रीगंगानगर से सादुलपुर, श्रीगंगानगर से बठिंडा व शाम को 4:50 बजे गंगानगर से बठिंडा पैसेंजर गाड़ी शुरू कर दी गई हैं. इस बीच दोपहर 2:30 बजे गंगानगर से नांदेड के लिए एक गाड़ी शुरू की गई है. करोना संक्रमण काल के एक साल 20 दिन बाद रेलवे ने पहली बार चार साधारण गाड़ियां शुरू की हैं. इससे इलाके के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

यात्रियों को अब पैसेंजर गाड़ी में सफर करने के लिए आरक्षण करवाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे. लेकिन रेलवे द्वारा बढ़ती महंगाई के बीच पैसेंजर गाड़ियों को स्पेशल गाड़ी का नाम देकर यात्रियों से एक्सप्रेस गाड़ियों का किराया वसूल किया जा रहा है. इस हिसाब से यात्रियों को करीब 25% किराया अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा. शनिवार को श्रीगंगानगर भटिंडा पैसेंजर गाड़ी रवाना हुई. यही गाड़ी बठिंडा से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे गंगानगर रोजाना पहुंचेगी.

श्रीगंगानगर बठिंडा के लिए शाम 4:50 रवाना होकर 7:40 पहुंचेगी. बठिंडा से गाड़ी रविवार को 7:15 बजे रवाना होकर 10:20 बजे गंगानगर पहुंचेगी. कोरोना संक्रमण के बाद श्री गंगानगर से नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यह गाड़ी अबोहर वाया बठिंडा होकर नांदेड के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी शनिवार और मंगलवार को जाएगी. जबकि यही गाड़ी शुक्रवार से श्रीगंगानगर से दोपहर 1:25 बजे रवाना होकर हनुमानगढ़ मार्ग से नांदेड के लिए रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

करीब एक माह से श्रीगंगानगर नांदेड के लिए बीकानेर वाया एक गाड़ी चल रही है. यह गाडी सप्ताह में 1 दिन शनिवार को जाती है. श्रीगंगानगर से यह गाड़ी शनिवार दोपहर 12:30 बजे रवाना हुई.श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ पैसेंजर गाड़ी हर रोज सुबह 9:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:00 बजे सूरतगढ पहुचेगी.यह गाड़ी सूरतगढ़ से रवाना होकर शाम 3:45 बजे गंगानगर पहुंचेगी. श्रीगंगानगर सूरतगढ़ के लिए शाम 4:10 बजे रवाना होकर 7:20 पहुंचेगी. रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बीच पहले एक्सप्रेस गाड़ियों में किराया बढ़ाकर यात्रियों के जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला था.

ये भी पढ़ें: छबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

करोना और लॉक डाउन की वजह से 1 साल से पैसेंजर गाड़ियां बंद थी.ऐसे में अब अधिकांश पैसेंजर गाड़ियां शुरू हो गयी है.स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया की रेलवे ने पैसेंजर गाड़ियों को स्पेशल गाड़ियों के नाम से शुरू किया है. इस कारण स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों को 25% अतिरिक्त किराया वहन करना पड़ेगा. करोना संक्रमण की वजह से एक साल बाद सूरतगढ़ रूट कैनाल मार्ग पर दो गाड़ियां शुरू कर दी गई है. इससे पहले शनिवार को श्री गंगानगर से बठिंडा के लिए दो और श्रीगंगानगर से सादुलपुर के लिए एक पैसेंजर गाड़ी और नांदेड के लिए गाड़ी चलाई है इसे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.