ETV Bharat / state

रायसिंहनगर में व्यापारियों ने खोला बाजार, प्रशासन ने की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में सोमवार को व्यापारियों ने कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए मुख्य बाजार को खोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासन व व्यापारियों के बीच गतिरोध नजर आया. प्रशासन ने व्यापारियों से गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है.

violation of Corona Guideline, market opens in Raisinghnagar
रायसिंहनगर में व्यापारियों ने खोला बाजार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:56 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद रायसिंहनगर में सोमवार को गफलत के चलते व्यापारियों ने मुख्य बाजार को खोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासन व व्यापारियों के बीच गतिरोध नजर आया. बढ़ता विरोध देखकर प्रशासन ने व्यापारियों से गाइडलाइन पालना की अपील की है. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने व्यापारियों से सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की अपील की है.

रायसिंहनगर में व्यापारियों ने खोला बाजार

मुख्य बाजार में व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद करवाया जा रहा है. आक्रोशित व्यापारियों के विरोध के चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. व्यापारी संगठनों व प्रशासन के बीच उपखंड अधिकारी के अध्यक्षता में वार्ता हुई. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के कर्फ्यू व लोक डाउन से आर्थिक तौर पर व्यापारियों की कमर टूट जाएगी. वहीं उपखंड अधिकारी ने व्यापारी संगठनों से प्रशासनिक आदेशों की पालना की अपील की है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर नगरपालिका की टीम एक्शन मोड में नजर आई है. नगरपालिका टीम ने मुख्य बाजार में चालान काट कर लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूला है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपत राय विश्नोई के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

रायसिंहनगर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाजपत बिश्नोई के नेतृत्व में आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता तथा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पालिका टीम द्वारा पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 132 मास्क वितरण किए गए और 120 पम्फलेट वितरित किए गए हैं. वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना/चालान राशि 1700 रुपये वसूल किया गया.

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद रायसिंहनगर में सोमवार को गफलत के चलते व्यापारियों ने मुख्य बाजार को खोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासन व व्यापारियों के बीच गतिरोध नजर आया. बढ़ता विरोध देखकर प्रशासन ने व्यापारियों से गाइडलाइन पालना की अपील की है. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने व्यापारियों से सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की अपील की है.

रायसिंहनगर में व्यापारियों ने खोला बाजार

मुख्य बाजार में व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद करवाया जा रहा है. आक्रोशित व्यापारियों के विरोध के चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. व्यापारी संगठनों व प्रशासन के बीच उपखंड अधिकारी के अध्यक्षता में वार्ता हुई. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के कर्फ्यू व लोक डाउन से आर्थिक तौर पर व्यापारियों की कमर टूट जाएगी. वहीं उपखंड अधिकारी ने व्यापारी संगठनों से प्रशासनिक आदेशों की पालना की अपील की है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर नगरपालिका की टीम एक्शन मोड में नजर आई है. नगरपालिका टीम ने मुख्य बाजार में चालान काट कर लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूला है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाजपत राय विश्नोई के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

रायसिंहनगर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी लाजपत बिश्नोई के नेतृत्व में आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता तथा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पालिका टीम द्वारा पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 132 मास्क वितरण किए गए और 120 पम्फलेट वितरित किए गए हैं. वहीं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना/चालान राशि 1700 रुपये वसूल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.