श्रीगंगानगर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आईपीएस रैंक के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने एक दलाल को भी पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायसिंहनगर में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई जयपुर से आई एसीबी की टीम ने की. बताया जा रहा है आरोपी एडिश्नल एसपी ने यह रिश्वत परिवादी के किसी परिवारिक विवाद के निपटारे की एवज में मांगी थी.
यह कार्रवाई एसीबी ब्यूरो जयपुर के डीएसपी मांगीलाल और सीकर एसीबी ब्यूरो टीम ने संयुक्त रूप से की है. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के गार्ड द्वारा एसीबी टीम पर फायरिंग करने की भी खबर मिल रही है. हालांकि हताहत होने की कोई सूचना नहीं. एसीबी की टीम अभी गहनता से जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम को लेकर एसीबी के उच्चाधिकारियों ने भी जानकारी ली है. एसीबी की टीम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर के जोधपुर आवास पर भी जाएगी, जहां टीम कुछ साक्ष्य भी जुटा सकती है.