श्रीगंगानगर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एबीवीपी लगातार गहलोत सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी एबीपीवी ने श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सीओ सिटी इस्माइल खान और कोतवाली एसएचओ गजेंद्र सिंह जोधा के साथ भी बातचीत की. लेकिन दोनों अधिकारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया. इस पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों की आधे घंटे तक बहस हुई.
ये भी पढ़ेंः कब लौटेगी बेटे की जिंदगी...माता-पिता ने जमीन, जायदाद सब बेच दी...अब मदद की दरकार
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म और अन्य आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में एक पुजारी को जिंदा जला दिया जाता है. इससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. ऐसे में राज्य सरकार को आपराधिक घटनाओं को रोकने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है. अगर सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किए जाएंगे.