श्रीगंगानगर. जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरानी आबादी पुलिस ने एक नशा तस्कर को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर मियों की ढाणी का रहने वाला है और वो पिछले लंबे समय से खुद नशे के जाल में फंसा हुआ है.
साथ ही अपना खर्चा निकालने के लिए नशीली गोलियों की तस्करी करता है. पुरानी आबादी पुलिस ने आरोपी के पास से तीन तरह की प्रतिबंधित नशीली गोलियां पकड़ी है. आरोपी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की कोतवाली थाना के एसआई मंगतराम को जांच सौंपी गई है.
नशीली गोलियों का काम करने वाला तस्कर शुक्रवार रात को तब पुलिस की नजर मे आया जब वह गोलियां सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने गश्त के दौरान हड्डा रोड़ी की तरफ जाते रास्ते होकर जाते समय पुलिस जीप को देखकर घबरा गया और अपने को खेतों में छुपाने का प्रयाश किया.
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को पीछा कर पकड़ा तो आरोपी पटाखा फैक्ट्री के निकट का रहने वाला इमाम अली निकला. इसके पास से तलाशी में तीन तरह की प्रतिबंधित सॉल्ट की नशीली गोलियां बरामद हुई है. इसमें एक सॉल्ट की 600 गोलियां,दूसरे सॉल्ट की 350 और एक अन्य साल्ट की 213 खुली गोलियां बरामद हुई.
पढ़ें- जयपुर : पुलिसकर्मी बनकर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूटे
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में नशे की गोलियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इमाम खान काफी साल पहले पौस्त का नशा करता था. पौस्त लाइसेंस बंद होने के बाद वो नशे के लिए गोलियां खाने लग गया. इसके बाद अब गोलियां खुद के लिए लाता था और खर्च निकालने के लिए खुद बेचने लग गया था.