श्रीगंगानगर. जिले के रावला रोड पर निजी बस की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का नाम अंकित था. जो कि 8 एमएलडी बस स्टैंड पर अपने माता-पिता को घड़साना के लिए रवाना करने, चाचा के साथ आया था. माता-पिता को बस में बैठाने के बाद जैसे ही अंकित अपने चाचा के साथ वापस जाने लगा, उसी बस ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: आर्मी कैंटीन से होने की बात कहकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
बता दें कि मृतक बच्चा और उसके माता-पिता उत्तरप्रदेश के एटा जिला निवासी हैं. जो कि यहां पर घड़साना क्षेत्र के 8 एमएलडी गांव में ज्याणी ईंट भट्टा पर काम करते थे. वहीं घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं पुलिस ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध धारा 279 और 304 में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मौके से फरार हुए ड्राइवर और कंडक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.