श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीजीआर मॉल में एक होटल पर छापा मारकर पांच सटोरियों को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से हजारों रुपए की नकदी, लैपटाप और एक दर्जन से अधिक मोबाइल और लाखों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद किया गया है.
बता दें, इन सभी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पकड़े गए सभी लोगों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. यह कार्रवाई डीएसटी टीम द्वारा अंजाम दी गई है. जिला विशेष टीम प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीजीआर मॉल में ब्लैक पैंथर होटल के एक कमरे में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर बुकी चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Betting In Cricket: बदला सट्टे का तरीका, अब बुकी बांटते हैं सटोरियों को ID...ऑनलाइन लगते हैं दांव
टीम को सूचना मिलने के बाद होटल पर छापा मारा तो 5 लोगों को मौके पर ही बुक की चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम ने बाद में सूचना देकर जवाननगर थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया. पुलिस ने बताया, पकड़े गए आरोपी युवकों की पहचान पवन कुमार लीला, रमेश कुमार, अवी दावड़ा, जसविंदर सिंह खत्री, प्रवीण बिश्नोई, शुभम डोडा के रूप में पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में IPL सट्टेबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, टीम गठित
इनके पास से दो एलईडी, 38000 नकद और 12 मोबाइल फोन के अलावा सट्टे का हिसाब-किताब लिखे रजिस्टर मिले हैं. जवाहरनगर थाना पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपियों की कोरोना जांच करवाने की कार्रवाई की जा रही है.