सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). सूरतगढ़-बीकानेर हाइवे पर राजियासर के निकट शुक्रवार की रात ट्रोले और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में बोलेरो चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना हाइवे पर हिंदौर फांटे के पास हुई.
सूचना पर डीएसपी विद्याप्रकाश, राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी और थर्मल चौकी प्रभारी छोटू सिंह मय जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. मृतको में बोलेरो चालक महेंद्र कुमार पुत्र किशनलाल बिश्नोई निवासी राजपुरा पीपेरण का रहने वाला है. वहीं, अन्य मृतक रामसर पुलिस थाना नापासर के रहने वाले हैं, जिनकी देर रात तक पहचान नहीं हो पाई है. घायल कासम (27) पुत्र पीरबख्श निवासी रामसर (नापासर) का रहने वाला है.
पढ़ेंः राजस्थान : 21 साल की सरिता विश्नोई पहले बनीं सरपंच...अब प्रधान बनने की राह पर
पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार सभी युवक अपने गांव रामसर में मतदान करने के लिए गए थे. सूरतगढ़ लौटते समय हिंदौर फांटे के निकट अनियंत्रित ट्रोले ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी. इससे बोलेरो सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद हाइवे पर जाम लग गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहनों को हाइवे से हटवाया, जिससे जाम हटा. हेड कांस्टेबल छोटूराम ने बताया कि सभी युवक सूरतगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे. जो मतदान करने के लिए अपने गांव गए थे. मृतकों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने पर किया जाएगा.