श्रीगंगानगर. जिले में इन दिनों जो पॉजिटिव आ रहे हैं, वे अधिकांश संपर्क हिस्ट्री वाले हैं. ऐसे में पहले से अधिक खतरा बढ़ गया है. मंगलवार को जिले में एक साथ 35 पॉजिटिव आए हैं, जिनमें एक परिवार के 11, एक परिवार के पांच, एक परिवार के चार सदस्य संपर्क में आने की वजह से पॉजिटिव आए हैं. जागरूकता को लेकर सबसे आगे रहने वाला स्वास्थ्य विभाग अब और पहले से ज्यादा गतिविधियां आयोजित करवाएगा, ताकि आमजन कोरोना से बच सकें.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल और पीएमओ डॉ. केशव कामरा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 35 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही संख्या 390 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल लैब से 231 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 186 नेगेटिव हैं, जबकि 35 पॉजिटिव आए हैं.
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: सरकारी कॉलेज में प्रवेश पर कोरोना इफेक्ट, अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन
जिले में मंगलवार को 220 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, अब तक 16,330 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. मंगलवार को एक साथ 35 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक गतिविधियां करवाई. उधर, आमजन को जागरूक करने के लिए बुधवार को आकाशवाणी केंद्र सूरतगढ़ पर विभागीय अधिकारी कोरोना संबंधी एवं निरोगी राजस्थान संबंधी जानकारी देंगे.