ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः मामूली विवाद को लेकर 2 लोगों ने युवक की ईटों से पिट-पिटकर की हत्या - ganganagar murder khabar

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में शराब के नशे में चूर होकर दो युवकों ने मिलकर 1 युवक की ईटों से मार-मारकर हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की तह से जांच करने में जुटी हुई है.

श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, श्रीगंगानगर हिंदी ताजा खबर, shri ganganagar latest news, youth murder in shri ganganagar, ganganagar murder khabar, गंगानगर युवक की हत्या का मामला
श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, श्रीगंगानगर हिंदी ताजा खबर, shri ganganagar latest news, youth murder in shri ganganagar, ganganagar murder khabar, गंगानगर युवक की हत्या का मामला
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:50 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 7 एस जी एम में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को राउंडअप किया है.

मामूली विवाद को लेकर दो लोगों ने की युवक की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार मूल के संजय अशोक और पिंटू ने कल रात साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया. आरोपी अशोक और पिंटू ने आवेश में आकर संजय के सिर पर इंटो से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद : नहीं थम रही हैवानियत, ऑटो-रिक्शा चालक ने किया युवती से बलात्कार

सदर थाना एसएचओं पवन कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली कि गांव के बाहर किसी युवक डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर शिनाख्त करवाई, मृतक संजय जो निवासी बिहार रहने वाला है और ये वर्तमान में ईट भटटे पर मजदूरी करता था. पूरे प्रकरण का पता किया, तो पता चला की इसी के गांव के रहने वाले दो लड़के अशोक व पिटू ये लोग एक साथ शराब पी रहे थे. शराब के रूपए को लेकर इन तीनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अशोक व पिटू नें संजय के ईटों से वार कर हत्या कर दी.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 7 एस जी एम में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को राउंडअप किया है.

मामूली विवाद को लेकर दो लोगों ने की युवक की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार मूल के संजय अशोक और पिंटू ने कल रात साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया. आरोपी अशोक और पिंटू ने आवेश में आकर संजय के सिर पर इंटो से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद : नहीं थम रही हैवानियत, ऑटो-रिक्शा चालक ने किया युवती से बलात्कार

सदर थाना एसएचओं पवन कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली कि गांव के बाहर किसी युवक डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर शिनाख्त करवाई, मृतक संजय जो निवासी बिहार रहने वाला है और ये वर्तमान में ईट भटटे पर मजदूरी करता था. पूरे प्रकरण का पता किया, तो पता चला की इसी के गांव के रहने वाले दो लड़के अशोक व पिटू ये लोग एक साथ शराब पी रहे थे. शराब के रूपए को लेकर इन तीनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अशोक व पिटू नें संजय के ईटों से वार कर हत्या कर दी.

Intro:सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव 7 एस जी एम में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को राउंडअप किया है।
Body:पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार मूल के संजय अशोक और पिंटू ने कल रात साथ बैठकर शराब पी इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया। आरोपी अशोक और पिंटू ने आवेश में आकर संजय के सिर पर इंटो से वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Conclusion:
एसएचओं पवन कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली की गांव 7 एस जी एम गांव के बाहर किसी युवक डेड़ बोडी पड़ी हैं, हमने मौके पर जाकर शिनाख्त करवाई, मृतक संजय जो निवासी बिहार रहने वाला है और ये वर्तमान में ईट भटटे पर मजदूरी करता है। पूरे प्रकरण का पता किया तो पता चला की इसी के गांव के रहने वाले दो लड़के अशोक व पिटू ये लोग एक साथ शराब पी रहे थे। शराब के रूपयों को लेकर इन तीनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद अशोक व पिटू नें संजय के ईटों से वार कर हत्या कर दी।
बाईट- 1 पवन कुमार, एसएचओ सदर थाना पुलिस
विजय स्वामी सूरतगढ़
मो 9001606958
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.