सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 7 एस जी एम में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने दो लोगों को राउंडअप किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईट भट्ठों पर काम करने वाले बिहार मूल के संजय अशोक और पिंटू ने कल रात साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान शराब के पैसों को लेकर इनमें आपस में झगड़ा हो गया. आरोपी अशोक और पिंटू ने आवेश में आकर संजय के सिर पर इंटो से वार किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार सुबह शव मिलने पर ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद : नहीं थम रही हैवानियत, ऑटो-रिक्शा चालक ने किया युवती से बलात्कार
सदर थाना एसएचओं पवन कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली कि गांव के बाहर किसी युवक डेड बॉडी पड़ी है. मौके पर जाकर शिनाख्त करवाई, मृतक संजय जो निवासी बिहार रहने वाला है और ये वर्तमान में ईट भटटे पर मजदूरी करता था. पूरे प्रकरण का पता किया, तो पता चला की इसी के गांव के रहने वाले दो लड़के अशोक व पिटू ये लोग एक साथ शराब पी रहे थे. शराब के रूपए को लेकर इन तीनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद अशोक व पिटू नें संजय के ईटों से वार कर हत्या कर दी.