ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के बाद 106 वर्षीय सरजीत कौर ने की आमजन से अपील, 'टीकाकरण अवश्य करवाएं' - 106 वर्षीय सरजीत कौर

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते हर कोई आहत है और सभी इससे निजात चाहते हैं. यही वजह है कि कोरोना मिटाने के लिए हर शख्स की भूमिका अहम है, भले ही वो 100 वर्ष आयु से अधिक भी क्यों न हो. कुछ ऐसी ही अहम भूमिका निभाई हैं जिले की 106 और 105 वर्षीय सरजीत कौर नाम की दो महिलाओं ने. जिन्होंने न केवल स्वयं टीका लगवाया, बल्कि जिलेवासियों को संदेश भी दिया कि जब भी आपका नंबर आए, आप टीका अवश्य लगवाएं.

must get vaccinated
टीकाकरण अवश्य करवाएं
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 7:09 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 1:49 PM IST

श्रीगंगानगर. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले के गांव चार एनएन निवासी 106 वर्षीय श्रीमती सरजीत कौर ने मंगलवार को चानणाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड टीका लगवाया. यह जागरूकता भी अहम रही कि ग्रामीणों के लिए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए कोविड टीकाकरण का संदेश प्रसारित किया गया.

must get vaccinated
106 वर्षीय सरजीत कौर ने की आमजन से अपील...

उन्होंने बताया कि जब चानण धाम निवासी सरजीत कौर को कोविड वैक्सीन की जानकारी मिली तो इन्होंने स्वयं इच्छा जाहिर की और इनके परिजनों ने भी जागरूकता दिखाते हुए मंगलवार को चानणा धाम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए. यहां डॉक्टर रूपिंदर कौर और उनकी टीम ने ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहा तो 100 वर्ष से अधिक आयु के चलते पंजीकरण नहीं हो सका.

पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक

इसलिए आई दिक्कत
दरअसल, कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करते समय 1920 से ही उम्र का कॉलम शुरू होता, जिसे भरना अनिवार्य होता है. गंगानगर जिले में जिन दोनों महिलाओं का वैक्सीनेशन हुआ, उनकी उम्र 101 से ऊपर थी. इसलिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. ऐसे में एक बार तो सुरजीत कौर को लौटा दिया गया. लेकिन मौके पर मौजूद आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने इस संबंध में राज्यस्तर पर जानकारी साझा की. जहां अधिकारियों ने तत्काल रिस्पॉन्स देते हुए केंद्र को यह सूचना भेजी.

फिर ऐसे हुआ समाधान

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई, ताकि किसी को भी परेशानी न हो. मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने संबंधित टीम से वार्ता कर टीकाकरण के निर्देश दिए. मंगलवार को सरजीत कौर को ससम्मान केंद्र पर बुलाकर एएनएम मीरा वर्मा ने कोविड टीका लगाया. कोविड इंजेक्शन लगवाने के बाद वे बेहद उत्साहित नजर आईं और बोलीं कि मुझे गर्व है कि मैंने कोरोना का टीका लगवा लिया है. अब जिसका जब नंबर आए वे टीका अवश्य लगवाएं.

must get vaccinated
सूरतगढ़ निवासी 105 वर्षीय सरजीत कौर वैक्सीनेशन के दौरान

105 साल की सरजीत कौर को भी लगा वैक्सीन

इसी तरह मंगलवार को सूरतगढ़ पीएचसी में भी वार्ड नंबर 23 निवासी 105 वर्षीय सरजीत कौर, पत्नी स्वर्ण सिंह को भी कोविड का टीका लगवाया गया. इस मौके पर डॉ. दीपेश सोनी एवं उनकी टीम मौजूद रही. उन्होंने बुजुर्ग महिला सहित अन्य को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. सुरजीत काैर अपने पड़पोतों के साथ वैक्सीन लगवाने के पहुंची और उन्होंने भी नंबर आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की.

श्रीगंगानगर. सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले के गांव चार एनएन निवासी 106 वर्षीय श्रीमती सरजीत कौर ने मंगलवार को चानणाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कोविड टीका लगवाया. यह जागरूकता भी अहम रही कि ग्रामीणों के लिए धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए कोविड टीकाकरण का संदेश प्रसारित किया गया.

must get vaccinated
106 वर्षीय सरजीत कौर ने की आमजन से अपील...

उन्होंने बताया कि जब चानण धाम निवासी सरजीत कौर को कोविड वैक्सीन की जानकारी मिली तो इन्होंने स्वयं इच्छा जाहिर की और इनके परिजनों ने भी जागरूकता दिखाते हुए मंगलवार को चानणा धाम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए. यहां डॉक्टर रूपिंदर कौर और उनकी टीम ने ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहा तो 100 वर्ष से अधिक आयु के चलते पंजीकरण नहीं हो सका.

पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक

इसलिए आई दिक्कत
दरअसल, कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करते समय 1920 से ही उम्र का कॉलम शुरू होता, जिसे भरना अनिवार्य होता है. गंगानगर जिले में जिन दोनों महिलाओं का वैक्सीनेशन हुआ, उनकी उम्र 101 से ऊपर थी. इसलिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. ऐसे में एक बार तो सुरजीत कौर को लौटा दिया गया. लेकिन मौके पर मौजूद आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने इस संबंध में राज्यस्तर पर जानकारी साझा की. जहां अधिकारियों ने तत्काल रिस्पॉन्स देते हुए केंद्र को यह सूचना भेजी.

फिर ऐसे हुआ समाधान

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई, ताकि किसी को भी परेशानी न हो. मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने संबंधित टीम से वार्ता कर टीकाकरण के निर्देश दिए. मंगलवार को सरजीत कौर को ससम्मान केंद्र पर बुलाकर एएनएम मीरा वर्मा ने कोविड टीका लगाया. कोविड इंजेक्शन लगवाने के बाद वे बेहद उत्साहित नजर आईं और बोलीं कि मुझे गर्व है कि मैंने कोरोना का टीका लगवा लिया है. अब जिसका जब नंबर आए वे टीका अवश्य लगवाएं.

must get vaccinated
सूरतगढ़ निवासी 105 वर्षीय सरजीत कौर वैक्सीनेशन के दौरान

105 साल की सरजीत कौर को भी लगा वैक्सीन

इसी तरह मंगलवार को सूरतगढ़ पीएचसी में भी वार्ड नंबर 23 निवासी 105 वर्षीय सरजीत कौर, पत्नी स्वर्ण सिंह को भी कोविड का टीका लगवाया गया. इस मौके पर डॉ. दीपेश सोनी एवं उनकी टीम मौजूद रही. उन्होंने बुजुर्ग महिला सहित अन्य को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. सुरजीत काैर अपने पड़पोतों के साथ वैक्सीन लगवाने के पहुंची और उन्होंने भी नंबर आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की.

Last Updated : Mar 3, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.