सिरोही. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के मुदरला में एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है. हत्या की वजह पैसे के लेन देन को बताया जा रहा है. घटना के बाद आबूरोड सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के मुदरला में एक युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में जानकारी ली गई. घटना में सामने आया है कि मृतक बलवंत अपने खेत पर गया था. उसी दौरान रुपयों की लेन देन और पुरानी रंजिश को लेकर भूराराम, वेलाराम, झूमा, नोपा और मणि ने एक राय होकर लाठी व कुल्हाड़ी से बलवंत पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और शव मोर्चरी में रखवाया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: बूंदीः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही सभी आरोपियों की तलाश में टीमें बनाई गई हैं, जो संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं जांच में सामने आया कि और आरोपी सभी एक ही परिवार से हैं. मृतक और आरोपी परिवार आपस में कुटुंबी भाई हैं.