ETV Bharat / state

ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने बेटे को दिया जन्म

प्रसव पीड़ा होने पर शादी में जा रही महिला ने ट्रेन में बेटे को दिया जन्म, रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने ट्रेन के कोच एस 1 में जाकर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. (Woman delivers baby Agra Fort train)

Woman delivers baby in Agra Fort train
आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजी
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:05 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में रविवार रात करीब 8.20 मिनट पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजी (Woman delivers baby in Agra Fort train) और एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार गल्फशा बानो अपने 7 सदस्य परिवार के साथ आगरा फोर्ट ट्रेन के एस 1 में अहमदाबाद से भरतपुर अपने देवर की शादी में शामिल होने जा रही थी.

महिला गर्भवती थी और आबूरोड से पहले प्रसव पीड़ा हुई तो मौके पर पहुंचे ट्रेन के टीटीई ने यह जानकारी आबूरोड आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने रेलवे अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को महिला के प्रसव पीड़ा के बारे में सूचना दी. रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमृता चारण आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पहुंचे और ट्रेन के आने के इंतजार किया. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, चिकित्सकों की टीम ने ट्रेन में जाकर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. महिला गल्फशा बानो ने बेटे को जन्म दिया. बेटे को जन्म देने के बाद परिवार के चेहरों पर खुशियां झलक गई. महिला की यह दूसरी संतान है. जच्चा बच्चा के सुरक्षित होने पर ट्रेन को रवाना किया गया.

सिरोही. जिले के आबूरोड में रविवार रात करीब 8.20 मिनट पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजी (Woman delivers baby in Agra Fort train) और एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार गल्फशा बानो अपने 7 सदस्य परिवार के साथ आगरा फोर्ट ट्रेन के एस 1 में अहमदाबाद से भरतपुर अपने देवर की शादी में शामिल होने जा रही थी.

महिला गर्भवती थी और आबूरोड से पहले प्रसव पीड़ा हुई तो मौके पर पहुंचे ट्रेन के टीटीई ने यह जानकारी आबूरोड आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने रेलवे अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को महिला के प्रसव पीड़ा के बारे में सूचना दी. रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ अमृता चारण आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पहुंचे और ट्रेन के आने के इंतजार किया. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, चिकित्सकों की टीम ने ट्रेन में जाकर अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव करवाया. महिला गल्फशा बानो ने बेटे को जन्म दिया. बेटे को जन्म देने के बाद परिवार के चेहरों पर खुशियां झलक गई. महिला की यह दूसरी संतान है. जच्चा बच्चा के सुरक्षित होने पर ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ें- कोटा: मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य होने पर ट्रेन रवाना

पढ़ें- सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, नवजात के लिए ढाई किलोमीटर पीछे लौटी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.