ETV Bharat / state

नदी में बहे युवकों को बचाते फंसी SDRF टीम का किया गया रेस्क्यू, आबूरोड में एक अन्य युवक बहा - आबूरोड में एक अन्य युवक बहा

सिरोही के स्वरूपगंज में दो युवकों को बचाने गई रेस्क्यू टीम की नाव पलट गई थी. बुधवार को एक युवक व रेस्क्यू टीम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक अन्य घटना में आबूरोड पर एक युवक रपट पर पानी का वेग आने से बह गया. इसका रेस्क्यू गुरुवार सुबह किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 12:14 AM IST

सिरोही. एसडीआरएफ जवानों की नाव मंगलवार रात करीब 11 बजे पलट गई थी. हादसे के बाद सुबह 6 बजे तक करीब 7 घंटे से भी अधिक समय तक 3 जवान नदी के बीच चट्टान और एक जवान बबूल पकड़ कर खड़ा रहा. थोड़ा उजाला हुआ तो इन्हें मशीन बोट की मदद से बाहर निकाला गया (SDRF team rescued). इनके साथ एक युवक का रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया. एक अन्य हादसे में आबूरोड पर एक युवक नदी की रपट में पानी के तेज वेग के चलते बह गया. इसका रेस्क्यू गुरुवार सुबह शुरू किया जाएगा.

क्या हुआ था?: आबूरोड समीपवर्ती स्वरुपगंज में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है (Heavy rain In Sirohi). स्वरूपगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात से दिनोंदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. ऐसा ही काछोली नदी में मंगलवार शाम देखने को मिला. नदी पार कर रहे 2 युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी.

SDRF टीम की नाव पलटी

पढ़ें: उदयपुर में बारिश का दौरान जारी, नदी नाले उफान पर, कल भी स्कूलों में छुट्टी

नदी में बहे दो में से एक युवक कुछ ही दूरी पर जाकर चट्टान का सहारा ले ठहर गया. वहीं दूसरा तेज बहाव में बह गया. जिसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह, तहसीलदार मादाराम, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया. रात होने की वजह से रेसक्यू में परेशानी आ रही थी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची. करीब दो घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इस बीच करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम की नाव किसी पत्थर से टकरा पलट गई. इसका वीडियो भी सामने आया. जिसमें एसडीआरएफ के 3 जवान एक चट्टान पर खड़े दिखे और एक जवान मदद की गुहार लगाता बबूल का सहारा लेकर खड़ा दिखा. घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और सिरोही पूलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे.

पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी: 4 एसडीआरएफ और एक युवक ने पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी. कई बार उस उनके मन में कई बार हौसला टूटता फिर बनता और सुबह होने का इंतजार करते रहे जैसे ही सुबह हुई सेना और एसडीआरएफ के जवानों ने नाव व रस्सी की मदद से फसे एसडीआरएफ जवानों और युवक को सकुशल बाहर निकाला. एसडीआरएफ जवानों के फंसने की खबर के बाद जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में रपट पर बहने वाली नदियों से मार्ग अवरुद्ध हो चुका था. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एक ट्रैक्टर में बैठकर रेस्क्यू स्थल पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने उफनती हुई नदी के किनारे अंधेरे में जमीन पर बैठकर रात निकाली और सुबह होने का इंतजार किया.

SDRF team rescued
SDRF टीम की नाव पलटी

पढ़ें: Heavy rain in Rajasthan राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों में आज रहेगा अवकाश

सुबह शुरू हुआ रेसक्यू ऑपरेशन: सुबह होते ही सेना के जवानों ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन फिर दोबारा शुरू किया. सेना के जवानों व एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर 8 घंटे से भी अधिक समय से पेड़ पर फंसे जवान को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद चट्टान पर बैठे एसडीआरएफ के 3 जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पहले बहे शख्स का अभी तक कोई पता नहीं चला, वहीं दूसरे बहे युवक को 12 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया है.

25 अगस्त को रहेगा अवकाश: जिले में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 25 अगस्त को सरकारी व निजी स्कूलों में जिला कलक्टर ने अवकाश की घोषणा की है. बुधवार को भी यहां अवकाश घोषित था.

पढ़ें-राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

फुलेरा में ट्रैक्टर के साथ बहा युवक भी सुरक्षित: जिले में तेज़ बारिश के मंगलवार देर शाम को ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी पिण्डवाड़ा के फुलेरा नदी में बह गई थी. हादसे में ट्रैक्टर चालक धनारी निवासी गोविन्द प्रजापत बह गया था. युवक 3 किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियों को पकड़ कर रातभर नदी के बीच रहा. इसे भी रेस्क्यू कर लिया गया है. युवक के सुरक्षित बाहर आने पर परिजनों और पुलिस - प्रशासन ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

आबूरोड में में बहा युवक, सुबह होगा रेसक्यू: बुधवार शाम 4 बजे कुई से भाखर क्षेत्र में जाने मार्ग के बीच में सांगना में बहने वाले रपट पर पानी उफान पर था. तभी एक युवक खाखरिया फली निवासी कालूराम उफनती नदी में रपट पार करने लगा. पानी का वेग इतना था कि युवक देखते ही देखते बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच को दी. सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी.

सूचना मिलते ही सीओ योगेश शर्मा, तहसीलदार रायचंद देवासी मय टीम के शाम 5.30 बजे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर आवाजाही को बंद कर दिया. सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के बाद सांगना में युवक बह गया है. जिसकी तलाश की गई, पर नहीं मिला. रात होने की वजह से रेसक्यू को रोका गया है. सुबह कुई बांध में युवक की तलाश की जाएगी. खड़ात सरपंच केसरीबाई ने कहा की लम्बे समय से रपट पर पुलिया निर्माण की मांग हो रही है. सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे है.

सिरोही. एसडीआरएफ जवानों की नाव मंगलवार रात करीब 11 बजे पलट गई थी. हादसे के बाद सुबह 6 बजे तक करीब 7 घंटे से भी अधिक समय तक 3 जवान नदी के बीच चट्टान और एक जवान बबूल पकड़ कर खड़ा रहा. थोड़ा उजाला हुआ तो इन्हें मशीन बोट की मदद से बाहर निकाला गया (SDRF team rescued). इनके साथ एक युवक का रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया. एक अन्य हादसे में आबूरोड पर एक युवक नदी की रपट में पानी के तेज वेग के चलते बह गया. इसका रेस्क्यू गुरुवार सुबह शुरू किया जाएगा.

क्या हुआ था?: आबूरोड समीपवर्ती स्वरुपगंज में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है (Heavy rain In Sirohi). स्वरूपगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात से दिनोंदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. ऐसा ही काछोली नदी में मंगलवार शाम देखने को मिला. नदी पार कर रहे 2 युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी.

SDRF टीम की नाव पलटी

पढ़ें: उदयपुर में बारिश का दौरान जारी, नदी नाले उफान पर, कल भी स्कूलों में छुट्टी

नदी में बहे दो में से एक युवक कुछ ही दूरी पर जाकर चट्टान का सहारा ले ठहर गया. वहीं दूसरा तेज बहाव में बह गया. जिसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह, तहसीलदार मादाराम, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया. रात होने की वजह से रेसक्यू में परेशानी आ रही थी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची. करीब दो घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इस बीच करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम की नाव किसी पत्थर से टकरा पलट गई. इसका वीडियो भी सामने आया. जिसमें एसडीआरएफ के 3 जवान एक चट्टान पर खड़े दिखे और एक जवान मदद की गुहार लगाता बबूल का सहारा लेकर खड़ा दिखा. घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और सिरोही पूलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे.

पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी: 4 एसडीआरएफ और एक युवक ने पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी. कई बार उस उनके मन में कई बार हौसला टूटता फिर बनता और सुबह होने का इंतजार करते रहे जैसे ही सुबह हुई सेना और एसडीआरएफ के जवानों ने नाव व रस्सी की मदद से फसे एसडीआरएफ जवानों और युवक को सकुशल बाहर निकाला. एसडीआरएफ जवानों के फंसने की खबर के बाद जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में रपट पर बहने वाली नदियों से मार्ग अवरुद्ध हो चुका था. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एक ट्रैक्टर में बैठकर रेस्क्यू स्थल पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने उफनती हुई नदी के किनारे अंधेरे में जमीन पर बैठकर रात निकाली और सुबह होने का इंतजार किया.

SDRF team rescued
SDRF टीम की नाव पलटी

पढ़ें: Heavy rain in Rajasthan राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों में आज रहेगा अवकाश

सुबह शुरू हुआ रेसक्यू ऑपरेशन: सुबह होते ही सेना के जवानों ने एसडीआरएफ टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन फिर दोबारा शुरू किया. सेना के जवानों व एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर 8 घंटे से भी अधिक समय से पेड़ पर फंसे जवान को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद चट्टान पर बैठे एसडीआरएफ के 3 जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पहले बहे शख्स का अभी तक कोई पता नहीं चला, वहीं दूसरे बहे युवक को 12 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया है.

25 अगस्त को रहेगा अवकाश: जिले में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 25 अगस्त को सरकारी व निजी स्कूलों में जिला कलक्टर ने अवकाश की घोषणा की है. बुधवार को भी यहां अवकाश घोषित था.

पढ़ें-राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

फुलेरा में ट्रैक्टर के साथ बहा युवक भी सुरक्षित: जिले में तेज़ बारिश के मंगलवार देर शाम को ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी पिण्डवाड़ा के फुलेरा नदी में बह गई थी. हादसे में ट्रैक्टर चालक धनारी निवासी गोविन्द प्रजापत बह गया था. युवक 3 किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियों को पकड़ कर रातभर नदी के बीच रहा. इसे भी रेस्क्यू कर लिया गया है. युवक के सुरक्षित बाहर आने पर परिजनों और पुलिस - प्रशासन ने राहत की सांस ली.

पढ़ें: राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

आबूरोड में में बहा युवक, सुबह होगा रेसक्यू: बुधवार शाम 4 बजे कुई से भाखर क्षेत्र में जाने मार्ग के बीच में सांगना में बहने वाले रपट पर पानी उफान पर था. तभी एक युवक खाखरिया फली निवासी कालूराम उफनती नदी में रपट पार करने लगा. पानी का वेग इतना था कि युवक देखते ही देखते बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच को दी. सरपंच ने घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी.

सूचना मिलते ही सीओ योगेश शर्मा, तहसीलदार रायचंद देवासी मय टीम के शाम 5.30 बजे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर आवाजाही को बंद कर दिया. सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि भारी बारिश के बाद सांगना में युवक बह गया है. जिसकी तलाश की गई, पर नहीं मिला. रात होने की वजह से रेसक्यू को रोका गया है. सुबह कुई बांध में युवक की तलाश की जाएगी. खड़ात सरपंच केसरीबाई ने कहा की लम्बे समय से रपट पर पुलिया निर्माण की मांग हो रही है. सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 12:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.