सिरोही. जिले के स्वरूपगंज में एसबीआई बैंक में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला के बैग से दो महिलाओं ने बैग की चिरा लगाकर उसमे से 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गई. घटना के बाद महिला को बैग से चोरी होने का पता चलने पर जानकारी बैंक प्रबंधन को दी और पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी खंगाल कर चोरी करने वाली महिला की तलाश में जुट गई है.
स्वरूपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी ने बताया कि स्वरूपगंज निवासी कविता बिनोदिनी पत्नी प्रकाशचन्द्र बिनोदिनी ने रिपोर्ट देकर कहा कि वह एसबीआई बैंक से उसके खाते से 45 हजार रुपए निकाल कर पर्ची भरने के काउंटर पर बैग रखकर मोबाइल से बात कर रही थी. घर जाने के लिए बैग उठाया तो वह हल्का लगाने पर देखा तो बैग को ब्लेड से चिरा हुआ था और रुपए गायब थे. चिल्लाने पर बैंक कर्मचारी और लोगो ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो दो महिलाएं सलवार सूट पहने हुए रुपए चोरी कर जाते हुए दिखी है. सूचना पर थाना प्रभारी छगनलाल डांगी मय टीम मौके पर पहुंचे एवं सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- भरतपुरः पेरसल मोड़ के पास दूध के टैंकर ने पिकअप को मारी टक्कर, 28 घायल, 1 की मौत
पहले भी हो चुकी है बैंक में वारदात
स्वरूपगंज एसबीआई से कई बार लोगों के साथ रुपए चुराने और ठगी की वारदात हो चुकी है. हर बार सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस जांच में जुट जाती है, लेकिन आज तक किसी भी वारदातों का पर्दाफाश नहीं हुआ है और न ही बैंक प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा की कारगर व्यवस्था की गई है.