ETV Bharat / state

सिरोही में पटवारी से लूट का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार - Robbery accused arrested

सिरोही पुलिस ने रविवार को पटवारी से लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात के जामनगर में नौकरी कर रहे थे.

लूट के आरोपी गिरफ्तार, Robbery accused arrested
पटवारी लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:17 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस को ब्लाइंड लूट मामले में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात के जामनगर में नौकरी कर रहे थे.

पटवारी लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

स्वरूपगंज थाना अधिकारी छगन लाल डांगी के अनुसार करीब 2 महीने पहले पटवारी चंद्रशेखर बारिया के साथ इसरा से स्वरूपगंज आते समय रास्ते में मांडवाडा खालसा के पास चार अज्ञात बदमाशों ने रुकवाकर मारपीट की और चाकू गर्दन पर रखकर जेब से पर्स, राजस्व दस्तावेज, जमाबंदी, नक्शा सहित करीब 8000 की लूट कर मौके से फरार हो गए थे. जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

आरोपी पिछले 2 माह से फरार चल रहे थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और आरोपियों की तलाश की गई. पूर्व में पुलिस द्वारा भूरिया गरासिया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि घटना में शामिल मुख्य सरगना फरार चल रहे थे. जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

पढे़ंः बीकानेर: शहर कांग्रेस अध्यक्ष से बोले मदरसा सहयोगी, कहा- PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी, खत्म हो जाएगी कांग्रेस

पुलिस ने सुरेश गरासिया और रमेश गरासिया निवासी पंचदेवल को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया. दोनों ही आला दर्जे के बदमाश है. जिनके खिलाफ स्वरूपगंज सहित अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. आरोपी गुजरात में नाम बदलकर नौकरी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, बाइक सहित अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई और वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है.

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस को ब्लाइंड लूट मामले में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी अपना नाम बदलकर गुजरात के जामनगर में नौकरी कर रहे थे.

पटवारी लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

स्वरूपगंज थाना अधिकारी छगन लाल डांगी के अनुसार करीब 2 महीने पहले पटवारी चंद्रशेखर बारिया के साथ इसरा से स्वरूपगंज आते समय रास्ते में मांडवाडा खालसा के पास चार अज्ञात बदमाशों ने रुकवाकर मारपीट की और चाकू गर्दन पर रखकर जेब से पर्स, राजस्व दस्तावेज, जमाबंदी, नक्शा सहित करीब 8000 की लूट कर मौके से फरार हो गए थे. जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

आरोपी पिछले 2 माह से फरार चल रहे थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और आरोपियों की तलाश की गई. पूर्व में पुलिस द्वारा भूरिया गरासिया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि घटना में शामिल मुख्य सरगना फरार चल रहे थे. जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

पढे़ंः बीकानेर: शहर कांग्रेस अध्यक्ष से बोले मदरसा सहयोगी, कहा- PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी, खत्म हो जाएगी कांग्रेस

पुलिस ने सुरेश गरासिया और रमेश गरासिया निवासी पंचदेवल को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया. दोनों ही आला दर्जे के बदमाश है. जिनके खिलाफ स्वरूपगंज सहित अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज है. आरोपी गुजरात में नाम बदलकर नौकरी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, बाइक सहित अन्य सामग्री बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई और वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.