सिरोही. जिले की मंडार थाना पुलिस की सतर्कता से चोरी की बड़ी वारदात टल गई. थाना क्षेत्र में बीते सोमवार रात को करीब दो बजे अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर धावा बोला, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. मंडार थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि अज्ञात कुछ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे हैं. इस पर कस्बे में गश्त कर रही पुलिस को सूचित किया गया.
थाना अधिकारी ने बताया कि चोरों ने मार्केट इलाके में स्थित धन लक्ष्मी ज्वेलर्स, दूध डेयरी और एक अन्य बंद पड़े मकान पर धावा बोला था. इस दौरान चोरों ने चमनलाल मिलापचंद जैन के बंद पड़े मकान के ताले तोड़ दिए और फिर मकान में जा घुसे. हालांकि, तिजोरी खंगालने के बाद भी जब उन्हें वहां कुछ नहीं मिला तो चोर रामाभाई हीराजी घांची की दूध डेयरी पर धावे बोले, लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली. उसके बाद एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन यहां भी वो वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए.
इसे भी पढ़ें - सिरोही में चोरों ने 6 घरों के तोड़े ताले, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
वहीं, दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद गई, जिसमें तीन चोर मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान के अंदर पड़े आभूषणों को बैग में भरते नजर आए. इधर वारदात के दौरान दुकान के बाहर 2 चोर निगरानी करते दिखे, लेकिन जैसे ही माल को समेट कर भागने गए, तभी पुलिस की गश्ती दल वहां पहुंच गया. ऐसे में जब पुलिस ने चोरों का पीछा किया तो वो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन भागने के क्रम में चोरी का कुछ माल वहीं गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
सूचना पर रेवदर सीआई कपुराराम चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर चोरों की तलाश की, लेकिन किसी भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल तक किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है.