ETV Bharat / state

...फिर भाजपा पर बरसे गहलोत, कहा- राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है बीजेपी - Chief Minister Ashok Gehlot

सिरोही के शिवगंज में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में षड्यंत्र कर कांग्रेस की सरकार को गिराने वाले निकट भविष्य में महाराष्ट्र में भी इस तरह के हथकंडे अपना सकते हैं.

Congress office inaugurated in Sirohi,  Chief Minister Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:24 PM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज में नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर जिलेभर से आए कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पार्टी सदस्यों को एकजुट करने के लिए किया गया है.

फिर भाजपा पर बरसे गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र को खतरा है. देश में कही भी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. केंद्र सरकार और भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर भड़का रही है. उन्होंने कहा कि किसान इस सर्दी में भी धरने पर बैठे हैं और इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन हमने मजबूती से इसका सामना किया और सरकार को बचा पाए. गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर सरकार को गिराने की फिराक में है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कई प्रदेशों में षड्यंत्र कर कांग्रेस की सरकार गिरा चुके आने वाले समय मे महाराष्ट्र में भी इस तरह के हथकंडे अपना सकते हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि सिरोही में जैसे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, ऐसा ही कार्यालय प्रदेश में हर जगह होना चाहिए.

इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय क्षेत्र की जनता के किस प्रकार से काम सके, उसको लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस उद्धघाटन समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

सिरोही. जिले के शिवगंज में नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर जिलेभर से आए कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पार्टी सदस्यों को एकजुट करने के लिए किया गया है.

फिर भाजपा पर बरसे गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र को खतरा है. देश में कही भी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. केंद्र सरकार और भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर भड़का रही है. उन्होंने कहा कि किसान इस सर्दी में भी धरने पर बैठे हैं और इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन हमने मजबूती से इसका सामना किया और सरकार को बचा पाए. गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर सरकार को गिराने की फिराक में है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कई प्रदेशों में षड्यंत्र कर कांग्रेस की सरकार गिरा चुके आने वाले समय मे महाराष्ट्र में भी इस तरह के हथकंडे अपना सकते हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि सिरोही में जैसे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, ऐसा ही कार्यालय प्रदेश में हर जगह होना चाहिए.

इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय क्षेत्र की जनता के किस प्रकार से काम सके, उसको लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस उद्धघाटन समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

Last Updated : Dec 5, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.