सिरोही. जिले के शिवगंज में नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर जिलेभर से आए कांग्रेस पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पार्टी सदस्यों को एकजुट करने के लिए किया गया है.
सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र को खतरा है. देश में कही भी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. केंद्र सरकार और भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर भड़का रही है. उन्होंने कहा कि किसान इस सर्दी में भी धरने पर बैठे हैं और इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन हमने मजबूती से इसका सामना किया और सरकार को बचा पाए. गहलोत ने कहा कि भाजपा एक बार फिर सरकार को गिराने की फिराक में है.
गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कई प्रदेशों में षड्यंत्र कर कांग्रेस की सरकार गिरा चुके आने वाले समय मे महाराष्ट्र में भी इस तरह के हथकंडे अपना सकते हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि सिरोही में जैसे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, ऐसा ही कार्यालय प्रदेश में हर जगह होना चाहिए.
इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय क्षेत्र की जनता के किस प्रकार से काम सके, उसको लेकर विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस उद्धघाटन समारोह में जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.