सिरोही. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं हिमचाल, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद माउंट आबू में ठंडी लहर महसूस करने को मिल रही है.
माउंट आबू में तापमान गिरने से लोगों की धूजणी छूट गई है. लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी प्रकोप नवंबर महीने में ही देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में अमूमन सर्दी का प्रकोप दिसंबर से शुरू होता है पर इस वर्ष एक माह पहले ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें. जालोर में सुबह भूकंप के झटके महसूस, सहमे लोग
हिल स्टेशन पर पारा 4 डिग्री दर्ज किया गया है. सर्दी के असर के बाद लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके हैं. वही लोग अलाव जलाकर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. दीपवाली सीजन को लेकर हजारों पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं, जो गर्म कपड़ों और चाय की चुस्कियों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है.
माउंट आबू में सर्दी का यह मौसम पर्यटक को अपनी और आकर्षित करता है. सर्दी के असर बाद अधिकतम तापमान में भी कमी देखी जा रही है. हिल स्टेशन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस सर्दी का लुत्फ उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं.