सिरोही. सौतेले पिता ने नाबालिक बेटे के साथ अमानवीय कृत्य किया है. बेटे को सिगरेट से दागने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करवाया और पीड़ित बच्चे का मेडिकल करवाकर तुरंत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: रेत से भरे डंपर को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए होमगार्ड गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी शहजाद खान ने बताया कि उसकी साली दिलशाद बानू गुरुवार को उसके घर के बाहर अपने बच्चे को छोड़कर चली गई. बच्चे के हाथ में थैली और कुछ कागज थे. बच्चा सुबह से रो रहा था. उसके शरीर के कई हिस्सों में सिगरेट से दागने के निशान थे. बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि उसके सौतेले पिता लतीफ खान ने सिगरेट और बीड़ी से उसे जगह-जगह जलाया है और मुंह पर दांतों से काटा है. काटने के निशान बच्चे के चेहरे पर भी थे.
बाल कल्याण समिति ने मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए और बच्चे का मेडिकल करवाया. बाल कल्याण समिति ने रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लापता बताई जा रही बच्चे की मां की तलाश भी शुरू कर दी गई है.