सिरोही. भगवान श्रीराम वनवास के दौरान जहां से गुजरे वहां पर अशोक सिंहल फाउंडेशन और एम2के की ओर 290 स्तम्भ लगाए जा रहे हैं. यह स्तम्भ सिरोही जिले के आबूरोड स्थित त्रिवेदी क्रॉप में बनाए जा रहे हैं. मणिपर्वत पर लगने वाला पहला स्तम्भ बनकर तैयार हो गया, जो शनिवार को आबूरोड से रवाना हुआ.
त्रिवेदी क्रॉप से निकले अयोध्या के स्तम्भ का आबूरोड के चैकपोस्ट ओर भाजपा और हिन्दू संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया और फूल बरसाकर अभिनन्दन किया. आबूरोड से रवाना होने के बाद स्वरुपगंज में विधायक समाराम गरासिया के नेतृत्व में स्तम्भ पर फूल बरसाए गए और जय श्री राम के नारे लगे. त्रिवेदी क्रॉप के जनरल मैनेजर पवन यादव ने बताया कि उनके और उनकी कम्पनी के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान राम जहां से गुजरे वहां स्तम्भ लगाए जा रहे हैं. यह स्तम्भ उनकी कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे हैं.
अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से 290 स्तम्भ बनाए जाने हैं. पहला स्तम्भ शनिवार को रवाना हुआ है. स्तम्भ रवाना होने से पूर्व कम्पनी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. साथ ही श्रीराम स्तम्भ को अयोध्या ले जाने के लिए कंपनी की ओर से नया ट्रक खरीदा गया, जिसमें स्तम्भ अयोध्या के लिए रवाना हुआ. भाजपा नेता सुरेश सिंदल ने कहा कि आबूरोड के लिए गर्व की बात है कि श्रीराम स्तम्भ आबूरोड में बन रहे हैं जिसका पहला स्तम्भ अयोध्या में लगेगा.