ETV Bharat / state

सिरोही में कच्चे झोपड़े में लगी भीषण आग, एक साल का मासूम जिंदा जला

सिरोही जिले के वरली इलाके में अज्ञात कारणों से एक कच्चे झोपड़े में भीषण आग लग गई. जिसके कारण उसमें मौजूद एक साल का मासूम जिंदा जल गया.

One year old innocent burnt alive
झोपड़े में लगी भीषण आग, एक साल का मासूम जिंदा जला
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:35 PM IST

सिरोही. जिले के वरली इलाके में मंगलवार दोपहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक कच्चे झोड़पे में अज्ञात करणों से आग लग गई. इस हादसे में एक साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन को टीम और दमकल को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले

मां पानी लेने हैंडपंप पर गई थीः मिली जानकारी के अनुसार कच्चा झोपड़ा आग से पूरी तरह खाक हो गया. जिसमें बुरी तरह जलकर बच्चे का शरीर भी कोयले के समान हो गया था. विधायक समाराम ने बताया की वरली निवासी चेतन मजदूरी का कार्य करता है. जिसका एक वर्षीय पुत्र बादल और उसकी पत्नी घर पर थे. दोपहर में उसकी पत्नी घर में पानी नहीं होने पर पानी लेने हैंडपंप पर गई हुई थी. उसी दौरान पीछे से कच्चे झोड़पे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर चेतन की पत्नी और आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

आग से अनाज भी जलकर खाकः विधायक ने बताया कि सूचना मिलने पर वह खुद मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी और प्रशासन की टीम को भी सूचना दी. जिसके बाद दमकल का वाहन मौके पर पंहुचा और आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि तब तक आग से मासूम बादल जिंदा जल चुका था. आग से कच्चे झोपड़े में रखा अनाज और सामान भी जलकर खाक हो गया. विधायक समाराम गरासिया ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

सिरोही. जिले के वरली इलाके में मंगलवार दोपहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक कच्चे झोड़पे में अज्ञात करणों से आग लग गई. इस हादसे में एक साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन को टीम और दमकल को मौके पर बुलाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः बाड़मेर में बड़ा हादसा : रहवासी ढाणी में बनी कच्ची झोपड़ी में लगी आग, 3 मासूम जिंदा जले

मां पानी लेने हैंडपंप पर गई थीः मिली जानकारी के अनुसार कच्चा झोपड़ा आग से पूरी तरह खाक हो गया. जिसमें बुरी तरह जलकर बच्चे का शरीर भी कोयले के समान हो गया था. विधायक समाराम ने बताया की वरली निवासी चेतन मजदूरी का कार्य करता है. जिसका एक वर्षीय पुत्र बादल और उसकी पत्नी घर पर थे. दोपहर में उसकी पत्नी घर में पानी नहीं होने पर पानी लेने हैंडपंप पर गई हुई थी. उसी दौरान पीछे से कच्चे झोड़पे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर चेतन की पत्नी और आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

आग से अनाज भी जलकर खाकः विधायक ने बताया कि सूचना मिलने पर वह खुद मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी और प्रशासन की टीम को भी सूचना दी. जिसके बाद दमकल का वाहन मौके पर पंहुचा और आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि तब तक आग से मासूम बादल जिंदा जल चुका था. आग से कच्चे झोपड़े में रखा अनाज और सामान भी जलकर खाक हो गया. विधायक समाराम गरासिया ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.