सिरोही. राज्यसभा सांसद नीरज डांगी रविवार को आबूरोड दौरे के दौरान मारबल एसोसिएशन पहुंचे. जहां उनका एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. उसके बाद चेकपोस्ट पर भी उनका विभिन्न स्वागत किया गया. नीरज डांगी पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक लेवल के बैठक में पहुंचे. बैठक के दौरान यूआईटी सचिव कुशल कोठारी, सीओ प्रवीण कुमार और शहर थानाधिकारी अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान यूआईटी सचिव ने न्यास क्षेत्र में आ रही समस्याओं से सांसद को अवगत करवाया. नीरज डांगी ने कहा कि क्षेत्र में किस प्रकार से विकास किया जाय इसको लेकर अधिकारी अपना विजन तैयार करें. जिससे कि हर क्षेत्र में विकास हो सके. इसके साथ ही पामेरा में 1600 बीघा भूमि रीको को आवंटित करने के लिए रीको रीजनल ऑफिसर से उसके बारे में फीडबैक लेकर जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः राज्यसभा सांसद डांगी का सिरोही में भव्य स्वागत...
बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मीडिया के रूबरू हुए. जहां उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वो तत्पर है. रेवदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद भी लगातार सक्रिय है. राज्य सरकार के साथ मिलकर किसी भी प्रकार से क्षेत्र में कोई कमी ना आए इसको लेकर निरतंर कार्य किया जा रहा है. इसके बाद वह सामुदायिक अस्पताल पहुंचे जहां सुलभ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया.