ETV Bharat / state

एटीएस ने आबूरोड में दबिश देकर शराब से भरे ट्रक का किया पीछा, गुजरात पुलिस ने पकड़ी शराब - गुजरात पुलिस ने पकड़ी शराब

राजस्थान एटीएस की टीम ने शुक्रवार को शराब से भरे एक ट्रक का पीछा (Rajasthan ATS followed truck loaded with liquor) किया. हालांकि एटीएस को चकमा दे ट्रक गुजरात सीमा में चला गया. यहां अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. इसमें करीब 29 लाख रुपए की 595 पेटी शराब बरामद की गई. इस मामले में आबकारी और स्थानीय पुलिस ने एक गोदाम पर दबिश भी दी.

Rajasthan ATS followed truck loaded with liquor, it was seized in Gujarat
एटीएस ने आबूरोड में दबिश देकर शराब से भरे ट्रक का किया पीछा, गुजरात पुलिस ने पकड़ी शराब
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:02 PM IST

सिरोही. गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को शुक्रवार रात को (Truck loaded with liquor seized in Gujarat) पकड़ा. पकड़े गए ट्रक का पीछा राजस्थान एटीएस की जयपुर टीम कर रही थी. गुजरात में ट्रक पकड़े जाने के बाद एटीएस की टीम शुक्रवार रात आबूरोड के रीको स्थित एक शराब के गोदाम पर गई. जहां शनिवार तक भी आबकारी और स्थानीय पुलिस गोदाम की जांच कर रही है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

यह जानकारी निकलकर आई सामने: सूत्रों के अनुसार एटीएस राजस्थान को इनपुट था कि शराब तस्करी आबूरोड के जरिए गुजरात में हो रही है. जिसपर टीम ने शुक्रवार को आबूरोड में दबिश दी. इस दौरान सूचना मिली के शराब से भरा ट्रक तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है. जिसपर आबूरोड से उसका पीछा किया गया. तब तक ट्रक चालक एटीएस टीम को छकाते हुए राजस्थान सीमा पार कर गुजरात में प्रवेश कर गया. वहां पहले से मौजूद अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.

पढ़ें: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

वहीं मामले पर गुजरात के अमीरगढ़ पुलिस थानाधिकारी एमआर बारोठ ने बताया कि शुक्रवार रात को राजस्थान की ओर से एक तेज गति से आते ट्रक को रुकवाकर एटीएस राजस्थान के साथ तलाशी ली गई. जिसमें 595 पेटी शराब मिली. जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में गौतम पुत्र गोविन्द डांगी निवासी मावली को गिरफ्तार किया गया. अमीरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर मामले में आबकारी अधिकारी आबूरोड रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम वैध था. मामले में माल के स्टॉक और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

पढ़ें: उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि सिरोही जिले में पूर्व में भी शराब तस्करी को लेकर बदनाम है. ऐसे में अब फिर से शराब तस्करी को आहट से पुलिस और आबकारी विभाग में हलचल मची हुई है. जानकारी में सामने आया कि एटीएस की यह कार्रवाई भवानी सिंह के निर्देश पर हुई.

सिरोही. गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को शुक्रवार रात को (Truck loaded with liquor seized in Gujarat) पकड़ा. पकड़े गए ट्रक का पीछा राजस्थान एटीएस की जयपुर टीम कर रही थी. गुजरात में ट्रक पकड़े जाने के बाद एटीएस की टीम शुक्रवार रात आबूरोड के रीको स्थित एक शराब के गोदाम पर गई. जहां शनिवार तक भी आबकारी और स्थानीय पुलिस गोदाम की जांच कर रही है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

यह जानकारी निकलकर आई सामने: सूत्रों के अनुसार एटीएस राजस्थान को इनपुट था कि शराब तस्करी आबूरोड के जरिए गुजरात में हो रही है. जिसपर टीम ने शुक्रवार को आबूरोड में दबिश दी. इस दौरान सूचना मिली के शराब से भरा ट्रक तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है. जिसपर आबूरोड से उसका पीछा किया गया. तब तक ट्रक चालक एटीएस टीम को छकाते हुए राजस्थान सीमा पार कर गुजरात में प्रवेश कर गया. वहां पहले से मौजूद अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. अमीरगढ़ पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.

पढ़ें: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

वहीं मामले पर गुजरात के अमीरगढ़ पुलिस थानाधिकारी एमआर बारोठ ने बताया कि शुक्रवार रात को राजस्थान की ओर से एक तेज गति से आते ट्रक को रुकवाकर एटीएस राजस्थान के साथ तलाशी ली गई. जिसमें 595 पेटी शराब मिली. जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में गौतम पुत्र गोविन्द डांगी निवासी मावली को गिरफ्तार किया गया. अमीरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर मामले में आबकारी अधिकारी आबूरोड रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम वैध था. मामले में माल के स्टॉक और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है.

पढ़ें: उदयपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 45 लाख की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि सिरोही जिले में पूर्व में भी शराब तस्करी को लेकर बदनाम है. ऐसे में अब फिर से शराब तस्करी को आहट से पुलिस और आबकारी विभाग में हलचल मची हुई है. जानकारी में सामने आया कि एटीएस की यह कार्रवाई भवानी सिंह के निर्देश पर हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.