ETV Bharat / state

Fetal Sex Test: सिरोही में निजी अस्पताल में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण, डॉक्टर सहित दलाल गिरफ्तार - संजीवनी अस्पताल

सिरोही के संजीवनी अस्पताल में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) की शिकायतें लगातार आ रहीं थीं. शिकायत पर पीसीपीएनडीटी की टीम ने एक बोगस ग्राहक अस्पताल में भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए भेजा. बोगस ग्राहक के भ्रूण परीक्षण करने पर अस्पताल के चिकित्सक और दलाल को गिरफ्तार किया गया.

bogus
bogus
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:25 PM IST

सिरोही. जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय पर संजीवनी अस्पताल में पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) की जयपुर, उदयपुर व सिरोही टीम की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के तहत एक बोगस ग्राहक बनाकर अस्पताल में भेजा गया. बोगस ग्राहक के भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) करने पर अस्पताल के चिकित्सक और दलाल को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) टीम को पिछले लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल के संचालक संजीव जैन भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) करते हैं. इस पर एक बोगस ग्राहक बनाकर दलाल कृष्णा कुमारी के जरिए सोमवार को अस्पताल में भेजा गया. इस दौरान चिकित्सक भ्रूण परीक्षण (Fetal Sex Test) कर रहा था. तभी जयपुर, उदयपुर और सिरोही के सीएमएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रंगे हाथों चिकित्सक को पकड़ लिया. मौके से चिकित्सक संजीव जैन और दलाल कृष्णा कुमारी को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: Behror: वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट, ​FIR दर्ज की तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

कार्रवाई के बाद अस्पताल की सोनाग्राफी मशीन को सील कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) टीम के जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं.

सिरोही. जिले में सोमवार को जिला मुख्यालय पर संजीवनी अस्पताल में पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) की जयपुर, उदयपुर व सिरोही टीम की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के तहत एक बोगस ग्राहक बनाकर अस्पताल में भेजा गया. बोगस ग्राहक के भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) करने पर अस्पताल के चिकित्सक और दलाल को गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के अनुसार पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) टीम को पिछले लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल के संचालक संजीव जैन भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) करते हैं. इस पर एक बोगस ग्राहक बनाकर दलाल कृष्णा कुमारी के जरिए सोमवार को अस्पताल में भेजा गया. इस दौरान चिकित्सक भ्रूण परीक्षण (Fetal Sex Test) कर रहा था. तभी जयपुर, उदयपुर और सिरोही के सीएमएचओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने रंगे हाथों चिकित्सक को पकड़ लिया. मौके से चिकित्सक संजीव जैन और दलाल कृष्णा कुमारी को गिरफ्तार किया.

पढ़ें: Behror: वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट, ​FIR दर्ज की तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

कार्रवाई के बाद अस्पताल की सोनाग्राफी मशीन को सील कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) टीम के जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.