ETV Bharat / state

प्रेमी को मारने के लिए बेटे और दामाद का लिया सहारा, दो गिरफ्तार...हैरान करने वाली है कहानी - sirohi murder mystery

सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दत्तानी में सड़क किनारे मिली एक शख्स की लाश के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. शख्स की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुआ. प्रेमिका ने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपने बेटे व दामाद का सहारा लिया था.

murder case in sirohi
अनसुलझी हत्या का राजफाश
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:18 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही में एक युवक को प्यार करना खुद की मौत का कारण बन गया. एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में दत्तानी गांव में मंगलवार को एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान थे, वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रेवदर के ही वास निवासी रमेश कोली के रूप में हुई.

मृतक के भाई की ओर रेवदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर रेवदर थानाधिकारी कपुराराम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतक रमेश कोली का थल निवासी विवाहित महिला कमला कोली से प्रेम-प्रसंग था. प्रेम-प्रसंग के चलते रमेश कोली की कमला कोली ने उसके पुत्र, दामाद व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

पढ़ें : महिला ने परिवार के साथ SP से लगाई न्याय की गुहार, आत्‍महत्‍या करने की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ करने के दौरान बताया कि मृतक रमेश कुमार व कमला देवी में प्रेम-प्रसंग था. मंगलवार को मृतक रमेश कुमार कोली अहमदाबाद से आबूरोड आया तथा प्रेमिका कमला देवी को आबूरोड बुलाया. जिस पर कमला आबूरोड जाकर रमेश को हमेशा के लिये रास्ते से हटाने के का मन बनाकर
अपनी बात में बहला-फुसलाकर करोटी ले आई. जहां अपने पुत्र दशरथ, दामाद मंगलाराम व पिन्टा को मोटरसाइकिल लेकर करोटी से पेरूआ जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह पर बुलाया.

जहां पर कमला द्वारा उसके प्रेमी रमेश कुमार को बातो में उलझा कर रखा. उसके बाद कमला का पुत्र दशरथ उसके साथ मंगला राम व गणेश आए तथा करोटी टोल नाके के पास से मृतक रमेश कुमार को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठाकर भामरा गांव में एक कृषि कुएं पर लेकर गए. जहां सभी ने शराब पी और बाद में सभी आरोपियों ने एक राय होकर रमेश से मारपीट की और गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी.

सबूत को मिटाने के किए शव को बाइक पर रख घटनास्थल से दूर जाकर फेंका गया. साथ ही मृतक का मोबाइल भी तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में गहनता से जांच की जिसमें आरोपी कमला कोली, उसके दामाद मंगलाराम व एक अन्य गणेशराम को गिरफ्तार किया. जिन्होंने ने हत्या करना कबूल किया है. मामले में आरोपी प्रेमिका का पुत्र दशरथ व एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

सिरोही. राजस्थान के सिरोही में एक युवक को प्यार करना खुद की मौत का कारण बन गया. एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, सिरोही जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में दत्तानी गांव में मंगलवार को एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान थे, वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रेवदर के ही वास निवासी रमेश कोली के रूप में हुई.

मृतक के भाई की ओर रेवदर थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर रेवदर थानाधिकारी कपुराराम के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतक रमेश कोली का थल निवासी विवाहित महिला कमला कोली से प्रेम-प्रसंग था. प्रेम-प्रसंग के चलते रमेश कोली की कमला कोली ने उसके पुत्र, दामाद व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

पढ़ें : महिला ने परिवार के साथ SP से लगाई न्याय की गुहार, आत्‍महत्‍या करने की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ करने के दौरान बताया कि मृतक रमेश कुमार व कमला देवी में प्रेम-प्रसंग था. मंगलवार को मृतक रमेश कुमार कोली अहमदाबाद से आबूरोड आया तथा प्रेमिका कमला देवी को आबूरोड बुलाया. जिस पर कमला आबूरोड जाकर रमेश को हमेशा के लिये रास्ते से हटाने के का मन बनाकर
अपनी बात में बहला-फुसलाकर करोटी ले आई. जहां अपने पुत्र दशरथ, दामाद मंगलाराम व पिन्टा को मोटरसाइकिल लेकर करोटी से पेरूआ जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह पर बुलाया.

जहां पर कमला द्वारा उसके प्रेमी रमेश कुमार को बातो में उलझा कर रखा. उसके बाद कमला का पुत्र दशरथ उसके साथ मंगला राम व गणेश आए तथा करोटी टोल नाके के पास से मृतक रमेश कुमार को उनकी मोटरसाइकिल पर बैठाकर भामरा गांव में एक कृषि कुएं पर लेकर गए. जहां सभी ने शराब पी और बाद में सभी आरोपियों ने एक राय होकर रमेश से मारपीट की और गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी.

सबूत को मिटाने के किए शव को बाइक पर रख घटनास्थल से दूर जाकर फेंका गया. साथ ही मृतक का मोबाइल भी तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में गहनता से जांच की जिसमें आरोपी कमला कोली, उसके दामाद मंगलाराम व एक अन्य गणेशराम को गिरफ्तार किया. जिन्होंने ने हत्या करना कबूल किया है. मामले में आरोपी प्रेमिका का पुत्र दशरथ व एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.