सिरोही. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. 1 अगस्त को जहां प्रदेश भर में ईद मनाई जाएगी तो 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने आबूरोड, पिंडवाड़ा में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में पुलिस सहित आरएसी का दस्ता मौजूद रहा. दस्ते ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए थाने तक फ्लैग मार्च किया.
जिले में सभी जगह एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीएलजी बैठकों का आयोजित की जा रही हैं. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सर्वधर्म की बैठक बुलाई जा रही है. त्योहारों के टाइम साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर प्रशासन की तरफ से पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर भी प्रशासन सतर्क है.
पढ़ें: अलवर में लॉकडाउन का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में त्योहारों के सीजन में लोग कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सेलिब्रेट करें इसके लिए भी प्रशासन की तरफ से बंदोबस्त किए जा रहे हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी लोगों से घरों में रहकर ही इबादत करने की अपील की है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं की तरफ से भी जनता को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अपील की जा रही है.
प्रशासन ने त्योहारों के दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मास्क लगाने को लेकर दुकानदार और ग्राहकों को जागरूक किया जा रहा है. त्योहारों में भीड़ के कारण कोरोना का विस्फोट ना हो इसके लिए सभी को सतर्क रहने और प्रीकॉशन के साथ त्योहार मनाने की जरूरत है.