सिरोही. असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पर मंगलवार को जिलेभर में रावण के पुतले का दहन किया गया. साथ ही कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का भी दहन किया गया. वहीं यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. साथ ही रावण दहन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ रही.
बता दें कि जिला मुख्यालय सहित जिले के आबू रोड, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, रेवदर सहित सभी स्थानों पर रावण के पुतले का दहन किया गया. लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरे पर बुराइयों को त्यागने का भी संकल्प लिया. वहीं दशहरे पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. रावण दहन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ रही. लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी रावण दहन स्थल पर मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें. कोटा दशहरा मेला : पूर्व महाराज कुमार इज्यराज सिंह निभाएंगे रावण वध की परंपरा, शाम 7.45 बजे होगा 'अहम का अंत'
रावण दहन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से चाकचौबंद इंतजाम किए गए. दरअसल सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त जाब्ता रावण दहन स्थल पर तैनात किया गया था. आबूरोड में शहर थाना अधिकारी अनिल कुमार, सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार सहित दोनों थाने के पुलिसकर्मी आरएसी के जवान तैनात रहे. वहीं रावण पुतले के दहन से पहले आकर्षक आतिशबाजी की गई.